Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Honda SP160 में क्या कुछ होगा खास कितनी बदली होगी ये SP125 से, यहां पढ़ें डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 26 Jul 2023 01:11 PM (IST)

    आपको बता दें अभी के समय में SP125 की कीमत 86000 रुपये से 90000 रुपये है जबकि यूनिकॉर्न की कीमत 1.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। अनुमान ये लगाया जा रहा है की इसकी कीमत यूनिकॉर्न के सामान्य ही होगी। नई होंडा बाइक को पावर देने के लिए 162.7cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा।आने वाली इस बाइक के डिजाइन को SP125 के साम्न्य ही रखा जाएगा। इ

    Hero Image
    What will be special in Honda SP160

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में होंडा सबसे अधिक टू व्हीलर की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें इस त्योहारी सीजन पर कंपनी एक नई 160cc मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी में है। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी इसे SP125 के ऊपर रखेगी

    आपको बता दें ये बाइक होंडा यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। कंपनी इसे SP125 के ऊपर रखेगी यानी इसका नाम SP160 होगा। आपको बता दें, ये बाइक यूनिकॉर्न और एक्स ब्लेड के बाद बिल्कुल नई होंडा SP160 भारत में HMSI की तीसरी 160cc मोटरसाइकिल होगी।

    Honda SP160

    आने वाली इस बाइक के डिजाइन को SP125 के साम्न्य ही रखा जाएगा। इसमें एक ऑल-एलईडी हेडलैंप, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर होगा। इसमें ब्रेकिंग के तौर पर सामने फ्रंट में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम यूनिट दिया जाएगा। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनो-शॉक दिया g

    जाएगा।

    2023 होंडा SP160: इंजन और गियरबॉक्स

    नई होंडा बाइक को पावर देने के लिए 162.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया जाएगा। जो 7,500 RPM पर 12.7 bhp और 5,500 RPM पर 14 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    2023 होंडा SP160: कीमत और मुकाबला

    आपको बता दें अभी के समय में SP125 की कीमत 86,000 रुपये से 90,000 रुपये है, जबकि यूनिकॉर्न की कीमत 1.10 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है। अनुमान ये लगाया जा रहा है की इसकी कीमत यूनिकॉर्न के सामान्य ही होगी। इस बाइक का मुकाबला यामाहा FZ-S, बजाज पल्सर 150 से होगा।