Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Honda NX500 के लिए शुरू हुई भारत में डिलीवरी, जानिए इंजन और कीमत की सभी डिटेल

    Updated: Sun, 11 Feb 2024 03:00 PM (IST)

    यह प्रीमियम मल्टी-सिलेंडर एडीवी बाइक भारत में होंडा के विस्तारित मल्टी-सिलेंडर पोर्टफोलियो का हिस्सा है। इसकी कीमत 5 लाख 90 हजार एक्सशोरूम से शुरू होती है। बाइक को ADV लाइन-अप में CB500X के प्रतिस्थापन के रूप में पेश किया गया है। इसके लिए निर्माता ने डिलीवरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। आइए इसके इंजन और अन्य स्पेक्स के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Honda NX500 के लिए भारत में डिलीवरी शुरू हो चुकी है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने Honda NX500 मोटरसाइकिल को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब आखिरकार टेक-लोडेड NX500 के लिए निर्माता ने आधिकारिक बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इसे इच्छुक ग्राहक सीबीयू-रूटेड मोटरसाइकिल को अधिकृत डीलरशिप से या होंडा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda NX500 के लिए शुरू हुई डिलीवरी 

    यह प्रीमियम मल्टी-सिलेंडर एडीवी बाइक भारत में होंडा के विस्तारित मल्टी-सिलेंडर पोर्टफोलियो का हिस्सा है। इसकी कीमत 5.90 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है। बाइक को ADV लाइन-अप में CB500X के प्रतिस्थापन के रूप में पेश किया गया है।

    इसका खुलासा पिछले साल EICMA 2023 में किया गया था। यह तीन कलर्स में ग्रांड प्रिक्स रेड, मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक और पर्ल होराइजन व्हाइट में आती है। इसके लिए अब डिलीवरी शुरू हो चुकी है। आइए इसके इंजन और अन्य खूबियों के बारे में जान लेते हैं।

    इंजन

    इसमें 471cc पैरेलल-ट्विन इंजन प्रदान किया गया है। यह यूनिट 8,600 आरपीएम पर 47 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 6,500 आरपीएम पर 43 एनएम पीक टॉर्क पैदा कर करती है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसमें एक स्लिपर क्लच भी है।

    फीचर्स

    बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक नई 5 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन है, जो कॉल नियंत्रण, म्यूजिक कंट्रोल और नेविगेशन जैसी सुविधाएं प्रदान करती है, जो सीबी500एक्स की एलसीडी यूनिट पर एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है। इस बाइक में यूएसडी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फ्रंट व्हील्स के लिए डुअल डिस्क ब्रेक सेटअप और अधिक आकर्षक डिजाइन मिलता है।

    ये भी पढ़ें- Nexon, Altroz और Harrier सहित Tata की इन गाड़ियों पर मिल रहा है डिस्काउंट, कम दाम में खरीदने का मौका