Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार इंजन और रेंज से लैस ये शानदार स्कूटर्स, Yamaha से लेकर Activa तक शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 29 Jul 2023 02:35 PM (IST)

    आज हम आपके लिए दमदार रेंज के साथ आने वाले स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं।भारत में होंडा सबसे अधिक टू -व्हीलर की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस स्कूटर में BS6-मानक वाला एक्टिवा 6G 109.51cc सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। जो 7.79 PS का पावर और 8.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।मार्केट में एक्टीवा का क्रेज अलग ही है।

    Hero Image
    Top 5 Mileage Scooters see all details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में टू- व्हीलर का बाजार काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। अगर आप अपने लिए एक नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए दमदार रेंज के साथ आने वाली स्कूटर की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इसमें क्या कुछ खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha Fascino Hybrid 125

    भारतीय बाजार में ये स्कूटर सबसे अधिक माइलेज देने वाला स्कूटर में से एक है। ये 125cc स्कूटर 68.75 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 125cc एयर-कूल्ड इंजन मिलता है। ये इंजन 8.2PS का पावर और 10.3NmxsZxZZका टॉर्क जेनरेट करता है। इसको एक स्मार्ट मोटर जनरेटर के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें टॉर्क असिस्ट सिस्टम भी मिलता है। इस स्कूटर की कीमत 79,100 रुपये से शुरू होती हैं और SPL डिस्क वेरिएंट के लिए 92,030 रुपये तक जाती हैं।  

    Yamaha Rayzr 125

    इस स्कूटर में 125cc माइल्ड-हाइब्रिड स्कूटर मिलता है। जो लुक में भी काफी स्पोर्टी है। ये कुल पांच वेरिएंट्स - ड्रम, डिस्क, डीएलएक्स, मोटो जीपी और स्ट्रीट रैली एडिशन में आता है। ये  66 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस स्कूटर की कीमत  82,730 रुपये से लेकर 94,330 रुपये तक है।

    Suzuki Access 125

    इस स्कूटर में 124cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, इंजन मिलता है।  सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर के बारे में दावा किया जाता है कि यह 64 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इसमें 5-लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसकी कारण इसके  फुल टैंक की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा होनी चाहिए।

    TVS Jupiter

    भारतीय बाजार में ये सबसे अधिक माइलेज देने वाला स्कूटर है। इसमें 110 cc का इंजन मिलता है, जो इंटेलीगो आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आता है। ये 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस स्कूटर में कई वेरिएंट्स आते हैं। इसकी कीमत  73,240 रुपये से शुरू होती है जो 84,468 रुपये तक जाती है।

    Honda Activa

    भारत में होंडा सबसे अधिक टू -व्हीलर की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस स्कूटर में  BS6-मानक वाला एक्टिवा 6G 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। जो 7.79 PS का पावर और 8.84 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये 60 किमी प्रति लीटर तक की माइलेज देती है। मार्केट में एक्टीवा का क्रेज एक अलग ही है।