Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa 125 और Suzuki Access 125... दोनों में कौन अधिक दमदार

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 06:18 PM (IST)

    Honda Activa को सबसे अधिक पावरफुल इंजन के लिए 125 सीसी के कारण लोग इसे खरीदने के लिए अधिक पसंद कर रहे हैं। वहीं इसकी टक्कर भारतीय बाजार में Suzuki Access 125 से है। आज हम आपके लिए इन दोनों के बीच के खास अंतर को लेकर आए हैं।

    Hero Image
    Which is more powerful in both Honda Activa 125 and Suzuki Access 125

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में टू -व्हीलर की डिमांड काफी अधिक है। पहले बाइक अब स्कूटर की ब्रिकी भी सबसे अधिक है।  स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन काफी अधिक बढ़ रही है। इसकी ब्रिकी बढ़ने का कारण सबसे अधिक कम्फर्ट, स्टोरेज स्पेस और अच्छा माइलेज है। आपको बता दे बाइक के मामले में स्कूटर काफी सस्ता होता है। इसको आप आराम से चला सकते हैं। इसके कारण ही लोगों के बीच इसको काफी पसंद किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Activa और Suzuki

    Activa लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। आपको बता दे लोग Honda Activa को सबसे अधिक पावरफुल इंजन 125 सीसी के कारण खरीदने के लिए पसंद कर रहे हैं। भारतीय बाजार में अधिक बिकने वाले Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 इस सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय स्कूटर है। आज हम आपके लिए इन दोनों स्कूटर के बीच की तुलना लेकर आए हैं।

    डिजाइन में कौन दमदार

    आपको बता दे Activa 125 स्कूटर का डिजाइन अपने स्टैंडर्ड मॉडल के तरह ही है। स्कूटर में कुछ डिजाइन जैसे - LED हेडलैंप, अलॉय व्हील, बाहर की तरफ फ्यूल-फिलर कैप और एक फुल मेटल बॉडी के साथ आता है। दूसरी ओर Access 125 स्कूटर रेट्रो वाइब डिजाइन के साथ आता है। इसमें LED स्क्वायर हेडलैंप भी मिलता है। जो स्कूटर में अलॉय व्हील, क्रोम एलिमेंट्स और एक मीटर वाइजर मिलता है। डिजाइन के मामले में इसमें एक्सेस, एक्टिवा के मुकाबले ज्यादा अधिक बेहतर दिखता है। इसमें कई कलर ऑप्शन भी मिलता है।

    फीचर्स

    फीचर्स के रूप में दोनों में LED हेडलैंप और LED पॉजिशन लैंप के  साथ आते हैं। स्कूटर के बाहरी ओर फ्यूल फिल्टर कैप, साइड स्टैंड कटऑफ सिस्टम और एलॉय व्हील आता है। हालाकिं इसमें एक्स्ट्रा एक  USB सॉकेट, इंजन स्टार्ट और स्टॉप बटन और ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। जबकि Activa 125 साइलेंट स्टार्टर और आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप के साथ आती है।

    इंजन और कीमत

    Activa 125 में 123.97 सीसी का इंजन है और Access 125 में 124 सीसी  का इंजन मिलता है। होंडा एक्टिवा 125 की कीमत 77,743 रुपये से 84,916 रुपये के बीच है।सुजुकी एक्सेस 125 की कीमत 77,600 रुपये से 87,200 रुपये के बीच है।  

    ये भी पढ़ें-

    लॉन्चिंग के महीनों बाद भी चर्चा में है मारुति का ये मॉडल, जानें क्या है दीवानगी की वजह

    Maruti अपनी गाड़ियों पर दे रही बंपर ऑफर, सस्ते दाम पर घर लाएं अपनी फेवरेट कार