Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतने रुपये की मासिक EMI पर घर आएगी Hero की ये चर्चित मोटरसाइकिल, देखें क्या है पूरा प्लान

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Sat, 06 Jan 2024 06:30 PM (IST)

    दोपहिया सेगमेंट में हीरो स्पलेंडर का जलवा पिछले कई सालों से कायम है। अगर आप इस चर्चित बाइक को मासिक किस्तों पर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां इसे घर लाने के लिए पूरा तरीका बताया गया है। अगर इसके लिए 20 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करी जाती है तो बहुत कम रुपये की EMI बनेगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    मात्र इतने रुपये की मासिक EMI पर घर आएगी हीरो की ये बाइक

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दोपहिया सेगमेंट में अगर किसी को बजट रेंज के अंदर बाइक खरीदनी होती है, तो उसके जेहन में हीरो स्पलेंडर का नाम जरूर आता है। इस बाइक ने देश के लोगों के दिलों में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। ऐसे में अगर आप भी इस चर्चित मोटरसाइकिल को मासिक EMI पर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए इसी बाइक का पूरा मासिक ईएमआई प्लान लेकर आए हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Splendor Plus के लिए EMI प्लान

    हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक की (Self Alloy) कीमत 90,579 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली से शुरू होती है। अगर बाइक के लिए ग्राहक के द्वारा 20 हजार रुपये की डाउनपेमेंट दी जाती है, तो उसके लिए 70 हजार रुपये का लोन कराया जाएगा।

    अगर लोन 36 महीने के लिए कराया जाता है और 10 प्रतिशत की ब्याज दर ली जाती है तो इसके लिए आपको हर महीने 2,548 रुपये देने होंगे।

    ये भी पढ़ें- Second hand Car खरीदते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल, वरना हो सकता है नुकसान

    कुलमिलाकर आपको ब्याज के साथ 1.11 लाख रुपये चुकाने होंगे और बाइक आपकी हो जाएगी। ध्यान रखें ये राशि आपकी डीलरशिप के अनुसार थोड़ी बहुत उपर नीचे भी हो सकती है। खरीदने से पहले पूरी जानकारी हासिल कर लें। 

    माइलेज में है बेस्ट

    हीरो की तरफ से आने वाली ये मोटरसाइकिल माइलेज के मामले में बेहद ही शानदार है। इसमें 60 किमी/प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। बाइक में 97.2 सीसी का इंजन प्रदान किया जाता है। जिसको 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है। बाइक में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर और ओडोमीटर दिया जाता है।

    ये भी पढ़ें- ग्राहकों को झटका! Honda Elevate की कीमतों में हुआ इजाफा, चेक करें नई प्राइस लिस्ट