इस त्योहारी सीजन Hero की बाइक खरीदने का शानदार मौका, महाबचत के साथ अट्रैक्टिव फाइनेंशियल स्कीम भी शामिल
मार्केट में सबसे अधिक बाइक की सेल करने वाली कंपनी हीरो बाइक खरीदने वालों को कई ऑफर दे रही है। कंपनी ने हीरो गिफ्ट ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट के सेकेंड आइटरेशन को अनवील कर दिया है। ग्राहक हीरो बाइक के पोर्टफोलियो से कई प्रकार के कलर ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकते हैं। अट्रैक्टिव फाइनेंशियल स्कीम भी मिल रही है।
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टू- व्हीलर की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। क्या आप भी इस त्योहारी सीजन अपने लिए एक नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, मार्केट में सबसे अधिक बाइक की सेल करने वाली कंपनी हीरो बाइक खरीदने वालों को कई ऑफर दे रही है। क्योंकि कंपनी ने हीरो गिफ्ट ग्रैंड इंडियन फेस्टिवल ऑफ ट्रस्ट के सेकेंड आइटरेशन को अनवील कर दिया है।
इस त्योहारी सीजन में हीरो मोटोकॉर्प के गिफ्ट प्रोग्राम में फ्रेश मॉडल, अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन, आकर्षक लाभ के साथ-साथ अट्रैक्टिव फाइनेंशियल स्कीम और भी बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। चलिए इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।
कलर ऑप्शन
इस प्रोग्राम में ग्राहकों को हीरो बाइक के पोर्टफोलियो से कई प्रकार के कलर ऑप्शन भी मिल सकते हैं। इसमें पर्ल व्हाइट सिल्वर में हीरो जूम LX, मैट वर्नियर ग्रे में प्लेजर LX, टील ब्लू और मैट ब्लैक वैरिएंट में प्लेज़र CX मिलता है। प्लेजर VX में मैट ब्लैक और पर्ल सिल्वर व्हाइट में फ्रेश डिजाइन होगा, जबकि लोग डेस्टिनी प्राइम को नेक्सन ब्लू, पर्ल सिल्वर व्हाइट और नोबल रेड वेरिएंट को सलेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही डेस्टिनी XTEC पर्ल सिल्वर व्हाइट कलर ट्रिम में आती है।
न्यू ट्रिम्स की शुरुआत का इंतजार
त्योहारी सीजन के दौरान आप एचएफ डीलक्स के लिए न्यू कैनवास स्ट्राइप ट्रिम्स, सुपर स्प्लेंडर XTEC के लिए एक नया मैट नेक्सस ब्लू वेरिएंट और स्प्लेंडर + और स्प्लेंडर + XTEC के लिए पूरी तरह से न्यू ट्रिम्स की शुरुआत का इंतजार कर सकते हैं।
कैश बोनस और एक्सचेंज बोनस
इसमें ग्राहक कई लाभ ले सकते हैं। इसमें 5500 तक का कैश बोनस और 3 हजार तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा अट्रैक्टिव फाइनेंशियल स्कीम भी मिल रहा है। इसपर ग्राहक 6.99 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर बाइक फाइनेंस भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं वाहन निर्माता कंपनी बॉय नाऊ एंड पे इन 2024, जैसा ऑफर भी मिल रहा है। इसका मतलब ये है कि अभी खरीदने वालों को 2024 में पेमेंट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।