Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero MotoCorp के इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को मिले दो नए कलर ऑप्शन, 3.94 kWh के बैटरी पैक से लैस

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 10 Jun 2023 08:22 PM (IST)

    Hero MotoCorp electric scooter Vida V1 अभी तक Vida V1 Plus को केवल सफेद और लाल रंग में पेश किया जाता था जबकि V1 Pro को सफेद लाल और नारंगी कलर ऑप्शन में पेश किया जाता था। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Hero MotoCorp's electric scooter Vida V1 gets two new color options,

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में ईवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। कंपनी ने घोषणा कि है कि वे V1 को दो नए कलर ऑप्शन पेश करेगी । कलर ऑप्शन सियान और ब्लैक है। आपको बता दें, अभी तक Vida V1 Plus को केवल सफेद और लाल रंग में पेश किया जाता था जबकि V1 Pro को सफेद, लाल और नारंगी कलर ऑप्शन में पेश किया जाता था। इसके अलावा सियान कलर ऑप्शन को दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में भीड़ से अलग कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Vida V1 हाल के दिनों में कीमत में हुई बढ़ोतरी

    आपको बता दें, हाल के दिनों में ईवी कीमत में 6 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि  इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी कम कर दी गई थी। अब ईवी की कीमत  1,45,900 रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) में उपलब्ध होगा। नई दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा जैसे शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अब 1,25,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है। कीमतों में उपलब्ध FAME II सब्सिडी और एक पोर्टेबल चार्जर शामिल है।

    इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी में आई कमी  

    वहीं भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी कैप को एक्स-फैक्ट्री कीमत के 40% से घटाकर 15% कर दिया है। फेम II संशोधन के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए लगभग 32 हजार रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी में कमी आई है।

    बैटरी पैक Vida V1 Pro

    Vida V1 Pro 3.94 kWh के बैटरी पैक के  साथ आती है। जो 5 घंटे 55 मिनट का समय लेती है। स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 110 किमी की राइडिंग रेंज मिलती है।

    बैटरी पैक Vida V1 Plus

    दूसरी ओर, Vida V1 Plus में 3.44 kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसे 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 5 घंटे 15 मिनट का समय लगता है। यह केवल 3.4 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। 

    comedy show banner
    comedy show banner