Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gogoro Electric Scooter: अब ताइवान के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेंगे भारत में! अगले महीने होने जा रही है लॉन्चिंग

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 09:24 AM (IST)

    Gogoro Electric Scooters को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह बैटरी स्वैपिंग तकनीक के साथ आने वाली है और भारत में गोगोरो ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Gogoro Electric Scooters Can Launch In India on 3 November

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Gogoro Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई विदेशी कंपनियां भारतीय बाजार में दस्तक दे रही है। इसी क्रम में ताइवान की कंपनी गोगोरो (Gogoro) ने भी भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने की इच्छा जताई है। भारत में यह हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर अपने ई-स्कूटरों को बेचेगी और यह अपने प्लान का खुलासा 3 नवंबर को करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी स्वैपिंग तकनीक के साथ आ सकती है Gogoro

    गोगोरो ब्रांड ने पहले ही बताया था कि भारत में आने के बाद यह बैटरी स्वैपिंग इंफ्रा में तेजी लाएगी। साथ ही यह तकनीक इसके पार्टनर कंपनी हीरो के हाल में आई Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी किया जाएगा। बता दें कि गोगोरो भारत में आने के बाद अपने स्मार्ट एनर्जी, शहरी गतिशीलता और डी-कार्बोनाइजेशन जैसे सेक्टर्स में काम करेगी।

    ग्राहकों को ध्यान में रखकर करगी स्कूटर लॉन्च

    तीन नवंबर को गोगोरो अपने प्लान को साझा करने वाली है या नए स्कूटर को लॉन्च करने वाली है इस बात के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। लएकइन कहा जा रहा है कि कंपनी बी2बी सेगमेंट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को उतरेगी। इसके लिए गोगोरो ने Viva नाम को ट्रेडमार्क भी कराया है। कहा जा रहा है कि इस स्कूटर में 3 kW के हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह एक बार चार्ज करने पर 85 किमी की दूरी तय करने में सक्षम होगा और इसे लगातार 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है।

    Gogoro Scooter के फीचर्स

    विदेशों में मिलने वाले गोगोरो के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के आधार पर उम्मीद की जा रही है कि इसमें एलईडी लाइटिंग, एक स्मार्टफोन-इनेबल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, दो राइड मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

    ये भी पढ़ें-

    Bike Care Tips: बाइक की टंकी में भर गया है पानी! तुरंत करें ये काम वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

    सड़क किनारे गलत तरीके से की पार्किंग तो फिर ढूंढते रह जाएंगे अपनी कार, पुलिस ले सकती है ये एक्शन