Engine Overhaul: चलते-चलते खराब हो गया बाइक का इंजन? ऐसे करें इस समस्या का समाधान
3 signs your Car Engine Needs Overhauling कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनसे हम अनजान होते हैं या फिर उन्हे नजरअंदाज कर देते हैं। आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपनी बाइक को और अच्छा रख सकते हैं। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास मोटर साइकिल है और आप चाहते हैं कि वो लंबे समय तक आपके साथ रहे तो उसके इंजन का सही होना बहुत जरूरी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपनी बाइक के इंजन को किन उपायों से अच्छा रख सकते हैं। इसके साथ ये भी बताएंगे कि मोटर साइकिल का इंजन किन स्थितियों में खराब हो सकता है और इससे बचने का उपाय क्या है। ये भी जानेंगे कि आप इंजन के खराब होने का पता कैसे लगाएंगे।
ऐसे लगाएं इंजन खराब होने पता
बाइक के इंजन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। ऐसे में आपको ध्यान रखने की जरूरत होती है कि बाइक के अन्य पुर्जों की तरह इसके इंजन को क्या जरूरत है। अक्सर होता है कि मोटर साइकिल खरीदने के बाद हम उसमें फ्यूल डलाते हैं और राइड करना शुरु कर देते हैं। बीच-बीच में हम बाइक की सर्विस भी कराते रहते हैं। ये सिलसिला सालों तक चलता है। अचानक बाइक माइलेज कम देने लगती है, या इंजन से कोई आवाज आती है या फिर इंजन स्टार्ट होने में दिक्कत करने लगता है।
हो सकता है कि ऐसी स्थिति में आपकी बाइक के इंजन को मरम्मत (Overhauling) की जरूरत हो। आपको हम कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे ये पता लग जाएगा कि इंजन में कोई दिक्कत है और इसे अब मरम्मत की आवश्यकता पड़ गई है।
तेज आवाज आना
जब बाइक का इंजन खराब होता है तो इसकी आवाज बदल जाती है। हो सकता कि आपकी बाइक का इंजन पहले की अपेक्षा ज्यादा आवाज करने लगा हो। ऐसी स्थिति में इसके इंजन को किसी अच्छे मैकेनिक से जरूर दिखा लें।
धुंआ निकलना
ये भी इंजन में गड़बड़ी होने का संकेत है। अगर आपकी बाइक के इंजन से धुंआ निकलता है तो ये आपके लिए ज्यादा खतरनाक हो जाता है।ऐसे में इंजन को तुरंत सही कराने की जरूरत होती है। ऐसा नहीं करते हैं तो इंजन सीज होने का खतरा रहता है, साथ ही आपको बाइक से होने वाले पॉल्यूशन के चलते जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
वार्निंग लाइट जलना
जब आपकी बाइक के इंजन को कोई दिक्कत होती है तो इसकी चेक इंजन लाइट (Check Engine Light) जलने लगती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप बाइक के इंजन को ठीक करें।
ये है समाधान
आप अपनी बाइक के इंजन को काफी हद तक खराब होने से बचा सकते हैं। हालांकि एक समय के बाद इसके इंजन को सही करने की नौबत बन ही जाती है। आइए आपको कुछ आसान से तरीके बताते हैं जिनकी मदद से आप अपनी बाइक के इंजन को ढंग से रख सकेंगे।
सभी लोग अपने हिसाब से अच्छा ही राइड करते हैं। कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिनसे वो अनजान होते हैं या फिर उन्हे नजरअंदाज कर देते हैं। आपको कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हे ध्यान में रखकर आप अपनी बाइक को और अच्छा रख सकते हैं। इंजन को ठीक से रखना है तो, बाइक चलाते समय सही से गियर शिफ्टिंग करें, इंजन ऑयल को समय-समय पर बदलते रहें, रफ राइडिंग से बचें और बेवजह क्लच का इस्तेमाल न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।