Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ducati Multistrada V4 Rally: 30 लीटर फ्यूल टैंक और नए डिजाइन के साथ कितनी खास है ये बाइक ,यहां पढ़ें डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 14 Oct 2023 04:20 PM (IST)

    डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी 4 रैली को ब्लैक स्कीम में भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 30.02 लाख रुपये है। यह लाइनअप में मल्टीस्ट्राडा वी4 एस से ऊपर है जिसकी कीमत 26.73 लाख रुपये है। इसमें एक बड़ा 30 लीटर फ्यूल टैंक नया डिजाइन किया गया विंडस्क्रीन भी है जो काफी चौड़ा है।इसमें डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स (डीसीएल) डुकाटी व्हीली कंट्रोल (डीडब्ल्यूसी) और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल मिलता है।

    Hero Image
    इसमें एक बड़ा 30 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है।

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। इटली की वाहन निर्माता कंपनी ने Ducati Multistrada V4 Rally को ऑफ रोडिंग के लिए लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें, इस मोटरसाइकिल की कीमत 29.72 लाख रुपये से शुरू होती है। आपको बता दें, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी 4 रैली को ब्लैक स्कीम में भी पेश किया गया है, जिसकी कीमत  30.02 लाख रुपये है। यह लाइनअप में  मल्टीस्ट्राडा वी4 एस से ऊपर है, जिसकी कीमत 26.73 लाख रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है

    Ducati Multistrada V4 Rally को दूसरे मल्टीस्ट्राडा वेरिएंट से अलग बनाती है, इसमें एक बड़ा 30 लीटर फ्यूल टैंक, नया डिजाइन किया गया विंडस्क्रीन जो काफी चौड़ा है और पीछे की सीट की जगह देने के लिए रिवाइज लगेज माउंट भी मिलता है। हार्डवेयर की बात करें तो Ducati Multistrada V4 Rally में सस्पेंशन का 200 मिमी ट्रैवल मिलता है। जो वी 4 एस में 170 मिमी फ्रंट टैवल और 180 मिमी रियर ट्रैवल भी मिलता है।

    इसमें सस्पेंशन का ऑप्शन मिलता है

    आपको बता दें, ये बाइक सस्पेंशन का ऑप्शन देती है। इस बाइक में 805 मिमी से 905 मिमी तक के राइडर्स को अकोमोडेट किया जा सकता है। नई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा V4 रैली को पावर देने के लिए 1158cc V4 इंजन मिलता है। जो 168bhp और 128Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे छह -स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Ducati Multistrada V4 Rally फीचर्स

    इसमें डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स (डीसीएल), डुकाटी व्हीली कंट्रोल (डीडब्ल्यूसी) और डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल ,मैप नेविगेशन, फोन कॉल और म्यूजिक प्लेबैक के साथ 6.5 इंच का टीएफटी क्लस्टर शामिल है। वहीं, इसे इंटरकॉम सिस्टम से लैस हेलमेट, कॉर्नरिंग एबीएस मिलता है।

    यह भी पढ़ें-

    अचानक बीच रास्ते में खत्म हुई Nexon EV की बैटरी, Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर से लगाया गया धक्का

    BMW की बाइक और कार की खूब बढ़ी डिमांड, कंपनी ने किया 48 प्रतिशत लग्जरी ईवी सेगमेंट पर कब्जा