Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Glamour Xtec Vs Bajaj Pulsar NS 125, जानें कौन सी दमदार बजट बाइक आपके लिए है बेस्ट

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Thu, 22 Jul 2021 07:35 AM (IST)

    भारतीय ग्राहकों के बीच Hero Glamour की अच्छी-खासी पकड़ हैं। आज हम आपके लिए इस नई दमदार मोटरसाइकिल का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जो कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई दमदार Bajaj Pulsar NS 125 मोटरसाइकिल से होगा।

    Hero Image
    Hero Glamour Xtec Vs Bajaj Pulsar NS 125

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल - ग्लैमर के 'एक्सटेक' अवतार को लॉन्च कर दिया है। ग्लैमर एक्सटेक स्टाइल, सुरक्षा और कनेक्टिविटी का एक संयोजन है। इस मोटरसाइकिल में फर्स्ट-इन-सेगमेंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जर के साथ साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, बैंक एंगल सेंसर और एलईडी हेडलैंप जैसी खूबियों दी गई हैं। भारतीय ग्राहकों के बीच इस मोटरसाइकिल की अच्छी-खासी पकड़ हैं। आज हम आपके लिए इस दमदार मोटरसाइकिल का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जो कुछ महीने पहले ही लॉन्च हुई Bajaj Pulsar NS 125 से होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Glamour Xtec

    Hero Glamour Xtec एक्ससेंस प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ 125cc BS-VI इंजन द्वारा संचालित है और यह 7% अधिक फ़्यूल एफ़िशिएंट है। इंजन 7500 आरपीएम पर 10.7 बीएचपी का पावर आउटपुट और 6000 आरपीएम पर 10.6 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ऑटो सेल टेक्नोलॉजी इसमें i3S (आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम) मिलता है।

    Hero Glamour Xtec को 78,900 रुपये (ड्रम वैरिएंट) और 83,500 रुपये (डिस्क वैरिएंट) (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है। अपनी फंक्शनैलिटी और राइडिंग कम्फर्ट के साथ, ग्लैमर एक्सटेक सेगमेंट में पहला 'इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग', कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और गूगल मैप कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन प्रदान करता है। हाई-लेवल क्लस्टर में गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको मोड, टैकोमीटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) की खूबियां हैं। मोटरसाइकिल में साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और सेगमेंट में पहला 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' है। ग्लैमर एक्सटेक में एक बैंक-एंगल-सेंसर भी है जो गिरने के दौरान इंजन को बंद कर देता है। रियर 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन, फ्रंट 240 एमएम डिस्क ब्रेक, पीछे का चौड़ा टायर और 180 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस सड़क पर असली उपस्थिति के साथ विश्वरसनीयता और पूरे दिन का राइडिंग कम्फ8र्ट प्रदान करती है।

    Bajaj Pulsar NS 125

    Bajaj Pulsar NS 125 में कंपनी ने 124.45 सीसी SOHC दो-वाल्व, एयर-कूल्ड DTS-i मोटर इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 5- स्पीड गियरबाॅक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही यह 7,500 आरपीएम पर 11 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 8,500 आरपीएम पर 12 बीएचपी की अधिकतम पावर देता है।बता दें, यह बाइक रेगुलर पल्सर 125 की तुलना में थोड़ा भारी है, इसका कुल वजन 144 किलोग्राम है। इसकी कीमत 98,234 रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    Bajaj Pulsar NS 125 चार अलग-अलग कलर ऑप्शंस-बीच ब्लू (Beach Blue), फ़्यूरी ऑरेंज (Fiery Orange), बर्नट रेड(Burnt Red) और पेवर ग्रे (Pewter Grey) में उतारा गया है। फीचर्स की बात करें तो बजाज पल्सर NS125 ट्विन पायलट लैंप, हाई ग्लॉस मेटैलिक पेंट, पेरिमीटर फ्रेम, अलॉय व्हील्स, इनफिनिटी ट्विन-स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप और स्पोर्टी स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ सिग्नेचर वुल्फ-आइड हेडलैम्प क्लस्टर से लैस है।