Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bike Service Tips: इन आसान टिप्स की मदद से घर बैठे आप भी कर सकते हैं अपनी बाइक की सर्विस

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 02:13 PM (IST)

    Bike Service Tips आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आराम से घर ही अपनी बाइक की सर्विसिंग करवा सकते हैं। इंजन ऑयल किसी भी बाइक की अच्छी परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है।अगर ऐसा है तो आप बाइक को तुरंत मैकेनिक के पास जाकर टाइट करवा लें।इसके अलावा बाइक के चेक स्पॉकिट में थोडा ग्रीस भी डालें।

    Hero Image
    घर बैठे आप भी कर सकते हैं अपनी बाइक की सर्विस

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। अगर आप अपनी बाइक से एक बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद करते हैं तो उसकी समय पर सर्विस करना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार कम समय के कारण सर्विस सेंटर पर जाना संभव नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप आराम से घर ही अपनी बाइक की सर्विसिंग करवा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयर फिल्टर

    जब आप अपनी बाइक की सर्विसिंग कराने जाते हैं तो मैकेनिक बाइक के एयर फिल्टर को भी बदलता है। इसी तरह से आप घर पर ही बाइक के सर्विंस के समय एयर फिल्टर को बदल सकते है। कुछ समय बाद इसमें कचरा आ जाता है। जिसका सीधा असर बाइक के परफॉर्मेंस पर पड़ता है। ये आपको बाइक के सीट के नीचे मिल जाएगा।

    इंजन ऑयल

    इंजन ऑयल किसी भी बाइक की अच्छी परफॉर्मेंस पर निर्भर करता है। इसलिए इसे बदलना काफी जरुरी होता है। इंजन ऑयल कब और कितने किलोमीटर पर बदलना है इसकी जानकारी आप बाइक के साथ मिलने वाले मैन्युअल पर पढ़ सकते हैं। इसलिए समय -समय पर बाइक के इंजन ऑयल को बदलें।

    चेन को करें साफ

    बाइक में चेन अहम भूमिका निभाती है। बाइक की चेन में से आवाज आने लगती है। अगर ऐसा है तो आप बाइक को तुरंत मैकेनिक के पास जाकर टाइट करवा लें। कभी- कभी बाइक की चेन ढीली हो जाती है जिसके कारण आवाज आने लगती है। इसलिए बाइक के चेन का खास ख्याल रखें। सबसे पहले बाइक चेन कवर को हटाकर उसे साफ करें, फिर उसमें ल्यूब्रिकेंट डालें। इसके अलावा बाइक के चेक स्पॉकिट में थोडा ग्रीस भी डालें।

    यह भी पढ़ें-

    Bike Maintenance Tips: मोटरसाइकिल को मेंटेन रखने के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स

    Upcoming Bike and Electric Scooter: मार्केट में जल्द एंट्री करेंगे ये बाइक और इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबियां