बाइक में आ रही दिक्कतों को न करें नजरअंदाज, छोटी सी परेशानी बन सकती है बड़ी, रखें इन बातों का ख्याल
आज हम आपको बाइक में आने वाली कुछ दिक्कतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें समय रहते ही आप ठीक करवा लें। अगर आपकी बाइक की बैटरी बार -बार खराब हो जाती है या फिर डिस्चार्ज होती है तो मतलब समझ जाएं इसकी वायरिंग में भी किसी तरह की समस्या हो सकती है। इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत ही इसे मैकेनिक के पास जाकर ठीक करवाएं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कई बार लोग बाइक में आ रही दिक्कतों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिसके कारण बाद में उनको कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ऐसा करने से कब बाइक के अंदर की छोटी परेशानी बड़ी बन जाती है पता भी नहीं चलती और बाइक को अंदर ही डैमेज भी कर सकती है। आज हम आपको बाइक में आने वाली कुछ दिक्कतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें समय रहते ही आप ठीक करवा लें तो आपकी बाइक बिना किसी खराबी के चल सकती है।
तेज आवाज आना
अगर आपकी बाइक के इंजन से तेज आवाज आ रही है तो ऐसी आवाज को आप इग्नोर न करें इसे तुरंत ही मैकेनिक के पास लेकर जाएं। कई बार इंजन में किसी तरह की डैमेज की वजह से भी आवाज आने लगती है। इसे नजरअंदाज न करें और तुरंत ही इसे मैकेनिक के पास जाकर ठीक करवाएं।
काला धुआं
अगर आपकी बाइक के एग्जॉस्ट से काला धुआं आ रहा है तो इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। क्योंकि यह इस बात का संकेत देता है कि इंजन में किसी तरह की खराबी तो नहीं है या फिर इंजन ऑयल खराब हो चुका है और इसे बदलवाने की जरूरत है।
वाइब्रेशन
अगर आपकी मोटरसाइकिल अधिक वाइब्रेशन कर रही है तो ये एक आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है और इसे लेकर आपको तुरंत मैकेनिक के पास जाना होगा। क्योंकि कई बार कोई पार्ट ढीला हो जाए या फिर इसमें किसी तरह की खराबी हो जाए तब भी मोटरसाइकिल अधिक वाइब्रेशन करने लगती है और ऐसे में कोई पार्ट डैमेज भी हो सकता है।
बैटरी का बार-बार खराब होना
अगर आपकी बाइक की बैटरी बार -बार खराब हो जाती है या फिर डिस्चार्ज होती है तो मतलब समझ जाएं इसकी वायरिंग में भी किसी तरह की समस्या हो सकती है। इसलिए मोटरसाइकिल की वायरिंग चेक कराएं या फिर ऐसी बैटरी खरीदें जो ब्रांडेड हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।