Bike Care Tips: अगर बाइक दें बीच रास्ते में धोखा तो खुद से करें ठीक, अपनाएं ये टिप्स
Bike Care Tips अगर आपकी बाइक बीच रास्ते में बंद हो जाएं तो सबसे पहले फ्यूल चेक करें क्या पता आपके मोटरसाइकिल का फ्यूल खत्म हो गया है। कई बार स्पार्क प्लग ढीला होने के कारण इंजन को कनेक्शन नहीं दे पाता है। जिसके कारण बाइक स्टार्ट नहीं हो पाती है।कई बार इसके ढीले होने के कारण भी बाइक बंद हो जाती है।
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारत में टू -व्हीलर का मार्केट काफी बड़ा है। कई लोगों की पहली पसंद बाइक होती है। अगर आपने नई बाइक ली है तो आपको कुछ वर्षों तक तो कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन आपकी बाइक पुरानी हो गई है तो आपको परेशानी भी हो सकती है। अगर आप अपनी बाइक की सर्विसिंग समय पर नहीं करवाते हैं तो आपको बीच रास्ते में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कई बार ऐसा भी होता है कि बाइक चलाते समय अचानक बंद हो जाती है और एक बार स्टार्ट करने पर भी स्टार्ट नहीं होती है। तो आज इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि आपको ऐसे समय पर क्या करना चाहिए।
फ्यूल चेक करें
अगर आपकी बाइक बीच रास्ते में बंद हो जाएं तो सबसे पहले फ्यूल चेक करें क्या पता आपके मोटरसाइकिल का फ्यूल खत्म हो गया है। अगर फ्यूल है तो आपको एक बार स्पार्क प्लग को चेक करना चाहिए। कई बार इसके ढीले होने के कारण भी बाइक बंद हो जाती है।
क्या होता है स्पार्क प्लग
अगर आप बाइक चलाते हैं तो इसके बारे में बढ़िया से जानते होंगे कि ये होता क्या है। कई बार स्पार्क प्लग ढीला होने के कारण इंजन को कनेक्शन नहीं दे पाता है। जिसके कारण बाइक स्टार्ट नहीं हो पाती है। इस समय पर सबसे पहले स्पार्क प्लग को बाहर निकाल कर एक कपड़े से साफ करें और फिर उसे अच्छे से फिट करें। इसके बाद बाइक को चलाकर देखें।
इंजन स्विच का न इस्तेमाल करते हैं
कई लोग बाइक को बंद करने के लिए इंजन स्विच का इस्तेमाल करते हैं और फिर भूल भी जाते हैं। जिसके कारण बाद में दोबारा बाइक शुरू करने जाते हैं तो बाइक शुरू नहीं हो पाती है। इसलिए बार -बार किक या फिर सेल्फ से स्टार्ट करने का प्रयास करते हैं। अगर ऐसे भी आपकी बाइक स्टार्ट नहीं हो रही है तो बाइक के साइड में रेड कलर के दिए गए इंजन स्विच को जरूर चेक करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।