Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar N150 और N160 को लॉन्च से पहले किया गया टीज, जानिए कब होगी एंट्री?

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Sat, 20 Jan 2024 04:30 PM (IST)

    भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने आगामी बाइक्स का टीजर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया है। जिसमें इनकी झलक भी देखने को मिली है। जो टीजर शेयर किया गया है उससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस बार बाइक को कॉस्मेटिक रूप से परिवर्तित करने वाली है। इसमें कई नए फीचर्स को भी अपग्रेड के तौर पर जोड़ा जा सकता है।

    Hero Image
    2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj के द्वारा पेश की जाने वाली चर्चित मोटरसाइकिल Pulsar की लोकप्रियता अलग ही स्तर की है और इस रेंज की पहचान को मजबूत करने के लिए कंपनी हर साल इसमें कुछ न कुछ नए बदलाव करती है। हर साल इसे छोटे मोटे बदलावों के साथ पेश किया जाता है। अब हाल ही में वाहन निर्माता की तरफ से 2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 को टीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले दिखी झलक

    View this post on Instagram

    A post shared by Bajaj Pulsar (@mypulsarofficial)

    भारतीय दोपहिया वाहन निर्माता ने आगामी बाइक्स का टीजर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया है। जिसमें इनकी झलक भी देखने को मिली है। जो टीजर शेयर किया गया है उससे संकेत मिलता है कि कंपनी इस बार बाइक को कॉस्मेटिक रूप से परिवर्तित करने वाली है। इसमें कई नए फीचर्स को भी अपग्रेड के तौर पर जोड़ा जा सकता है।

    मिलेगा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

    जो टीजर जारी किया गया है उसमें जो हेलमेट है उस पर कॉल और मैसेज आईकन दिखाई पड़ता है। इससे उम्मीद है कि इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर प्रदान किया जाएगा।

    बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। जिसे ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकेगा। राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए वॉइस इनेबल और मैसेज अलर्ट दिया जाएगा। बता दें वर्तमान में जो बाइक आती हैं उनमें सेमी डिजिटल कंसोल मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्ट नहीं होता है।

    इंजन और पावरट्रेन

    इनको इंजन के पैमाने पर नहीं बदला जाएगा। दोनों ही बाइक 149.68cc और 164.82cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन को बरकरार रखा जाएगा। इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन निकट भविष्य में इसे लॉन्च किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें- 7 Seater SUVs सेगमेंट में जल्द दस्तक देने आ रही हैं ये गाड़ियां, लिस्ट में स्कोडा और एमजी का नाम शामिल