Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए कलर के साथ मिला जोरदार अपडेट, कई ऑफर भी शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 07 Jan 2023 04:39 PM (IST)

    Ather 450x electric scooter एथर एनर्जी ने आज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450x को नया अपडेट दिया है।पहले बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती थी। कंपनी ने इसे बढ़ा कर 5 साल/60000 किलोमीटर कर दिया गया है।

    Hero Image
    ather 450x electric scooter gets update with new color

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एथर एनर्जी ने आज अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450x को नया अपडेट दिया है। इसमें कलर ऑप्शन, कॉस्टमैटिक बदलाव, नेविगेशन फ़ीचर्स आदि शामिल हैं।

    अब मिलेंगे 4 और नए कलर

    एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब चार नए कलर को जोड़ा गया है, जिसमें Lunar Grey, Cosmic Black, True Red, Salt Green शामिल है।

    पुराने ग्राहकों को मिलेंगे नई बैटरी वारंटी

    जैसा कि आप सब को पता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पहले बैटरी पर 3 साल की वारंटी मिलती थी। कंपनी ने इसे बढ़ा कर 5 साल/60,000 किलोमीटर कर दिया गया है। यह ऑफर पुराने ग्राहकों को भी फ्री में मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेविगेशन फ़ीचर्स, सीट में बदलाव

    इलेक्ट्रिक स्कूटर के डैशबोर्ड फ़ीचर्स में कुछ बदलाव किया गया है। Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर में जो गूगल मैप है उसको और भी ज़्यादा एडवांस कर दिया गया है। ग्राहक अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाते समय लाइव ट्रैफिक नेविगेशन का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, टक स्क्रीन को फ़ोन के तर्ज पर चेंज किया गया है। Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट को और भी बेहतरीन बना दिया गया है।

    कंपनी का बयान 

    एथर का कहना है कि 450X गूगल मैप्स के साथ दुनिया का पहला स्कूटर है। एथर अब वेक्टर मैप पेश कर रहा है जो ज़ूमिंग, रोटेटिंग, परिप्रेक्ष्य परिवर्तन और यहां तक कि लेयरिंग को भी सक्षम बनाता है।

    ये भी पढ़ें-

    BMW ने लॉन्च की 1.70 करोड़ रुपये में अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

    लॉन्चिंग के महीनों बाद भी चर्चा में है मारुति का ये मॉडल, जानें क्या है दीवानगी की वजह