Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक चलाते समय जरूर रखें ये 4 दस्तावेज अपने साथ, वरना भरना पड़ सकता है चालान

    आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं की बाइक से जाते समय आपको किन डॉक्यूमेंट को अपने पास हमेशा साथ में रखना है।। ड्राइविंग लाइसेंस इस बात का प्रमाण देता है कि आप वाहन को चलाने के योग्य हैं। सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस अगर रूकती है तो आपका डीएल ही चेक करती है।इसलिए हमेशा बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अपने साथ ही लेकर चले।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 07 Sep 2023 03:40 PM (IST)
    Hero Image
    बाइक चलाते समय जरूर रखें ये 4 दस्तावेज अपने साथ

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आप अपनी बाइक से बाहर की ओर घूमने जा रहे हैं तो अपने पास हमेशा यह चार डॉक्यूमेंट जरूर रखें वरना आपका चालान कट सकता है और आपको  बीच रास्ते में कई परेशानी भी हो सकती है। जब भी आप सड़क पर अपने बाइक लेकर जाएं तो हेलमेट जरूर पहन कर जाएं। ये आपकी सेफ्टी के लिए भी जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत से लोग जब घर से बाहर जाते हैं तो केवल ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी ही लेकर निकलते हैं लेकिन आपको उनके साथ-साथ और भी कई जरूरी कागज है जिन्हें साथ में लेकर निकलना है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं की बाइक से जाते समय आपको किन डॉक्यूमेंट को अपने पास हमेशा साथ में रखना है।

    ड्राइविंग लाइसेंस

    अगर आप किसी भी वाहन को चला रहे हैं तो सबसे पहले आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। इसके बगैर आप कहीं पर भी वाहन को नहीं चला सकते हैं । ड्राइविंग लाइसेंस इस बात का प्रमाण देता है कि आप उस वाहन को चलाने के योग्य हैं। सबसे पहले ट्रैफिक पुलिस अगर रूकती है तो आपका डीएल ही चेक करती है।

    बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

    बहुत से लोगों की आदत होती है वह दूसरों की बाइक लेकर चले जाते हैं और गलती से सारे डाक्यूमेंट्स ले जाना भूल जाते हैं ऐसे में ट्रैफिक पुलिस उन लोगों को चोर की निगाहों से देखती है जिसके कारण उन्हें बाद में प्रूफ देना पड़ता है। इसलिए हमेशा बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अपने साथ ही लेकर चले और कोई ट्रैफिक पुलिस मांगे तो उसे तुरंत ही यह प्रूफ दिखा दे।

    PUC सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य?

    वाहन से निकलने वाले उत्सर्जन वातावरण में प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है। इसी को रोकने के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट बनाया जाता है। इस सर्टिफिकेट में बाइक के उत्सर्जन स्तर की जानकारी होती है जिसे सरकार द्वारा तय किए गए मानक के हिसाब से मिलाया जाता है।

    इंश्योरेंस रखें साथ में

    आपको बता दे मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार बिना इंश्योरेंस के गाड़ी को चलाना एक दंडनीय अपराध है। अगर आप इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो आपको भारी चालान भरना पड़ सकता है। इसके साथ ही कई बार पुलिस वाले गाड़ी को जब्त भी कर लेते हैं ।इसीलिए अगर आप अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस लेकर साथ में नहीं चलते हैं तो आज ही से अपने साथ रख ले। इसके साथ ही अगर आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस समाप्त हो गया तो उसे तुरंत ही रिन्यू करवा लें।