2024 KTM 390 Duke भारत में कब तक होगी लॉन्च? इसमें क्या कुछ होगा खास, यहां पढ़ें डिटेल्स
भारतीय बाजार में ये बाइक कुछ महीने के अंदर लॉन्च हो सकती है। इस नए वेरिएंट में कई बदलाव किया गया है। आपको बता दें कंपनी इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस बाइक में पीछे की तरफ मोनो-शॉक सेटअप और फ्रंट में पूरी तरह से एडजस्टेबल 43 मिमी यूएसडी टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2024 KTM 390 Duke : भारतीय बाजार में एटीएम नहीं युवाओं के लिए 390 ड्यूक को पेश कर दिया है। कंपनी इसको नए डिजाइन बड़ा इंजन और अपडेट फीचर्स के साथ लेकर आएगी। यह दिखने में भी दमदार है। अभी तक कंपनी ने इसके लॉन्चिंग को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है लेकिन जब इसे लॉन्च किया जाएगा तो लोगों में इसका क्रेज अलग ही देखने को मिलेगा।
2024 KTM 390 Duke हार्डवेयर और फीचर्स
इस बाइक में पीछे की तरफ मोनो-शॉक सेटअप और फ्रंट में पूरी तरह से एडजस्टेबल 43 मिमी यूएसडी टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। बाइक के फ्रंट में 320 mm डिस्क और रियर में 240 mm डिस्क मिलता हैं । इसमें डुअल-चैनल एबीएस, कॉर्नरिंग और सुपरमोटो एबीएस मिलता है। फीचर्स के तौर पर इस बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
2024 KTM 390 Duke इंजन स्पेसिफिकेशन
नई ड्यूक 390 में 399 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड इंजन मिलता है। जो 44 बीएचपी और 39 एनएम जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।बाइक में राइड मोड- स्ट्रीट, रेन और ट्रैक भी मिलता है।
2024 KTM 390 Duke भारत में कब लॉन्च होगी?
भारतीय बाजार में ये बाइक कुछ महीने के अंदर लॉन्च हो सकती है। इस नए वेरिएंट में कई बदलाव किया गया है। आपको बता दें कंपनी इस बाइक की कीमत 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। उम्मीद है कि 2024 केटीएम 390 ड्यूक की मौजूदा मांग कीमत से 35,000-40,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, उम्मीद है कि केटीएम कुछ महीनों बाद नई 200 ड्यूक का अनावरण करेगी।



कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।