Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Hero Passion Plus तीन कलर ऑप्शन और बीएस 6 फेज 2 इंजन से लैस ,कीमत 76,301 से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 01:00 PM (IST)

    2023 Hero Passion plus 2023 हीरो पैशन प्लस हीरो मोटोकॉर्प के उत्पाद लाइनअप में अधिक स्टाइलिश दमदार मोटरसाइकिल है। इसमें आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 76301 है। चलिए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    2023 Hero Passion plus all you need to know

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। 100cc कम्यूटर सेगमेंट में अपने प्रभाव को और बढ़ाने के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल को फिर से लॉन्च किया है। इस कारण, हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल लुक और फीचर्स में काफी दमदार है। अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो गम इस के जुड़ी खास बातें लेकर आए हैं जो इसे दमदार बनाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल 2023 की कीमत 76,301 रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे ऑनलाइन भी बुक करा सकते हैं। इतना ही नहीं इसपर 1,100 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं।

    इंजन

    2023 हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल उसी बीएस 6 फेज 2 इंजन के साथ आती है। जो भारत में हीरो एचएफ डीलक्स और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को पावर देती है। यह 97.2cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन 7.9bhp 8,000rom पर और 8.05Nm और 6,000rpm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

    गियरबॉक्स

    हीरो एचएफ डीलक्स और हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिलों की तरह है। नई लॉन्च की गई 2023 हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसमें 4 स्पीड का गियर बॉक्स मिलता है।

    कलर ऑप्शन

    आपको बता दें, 2023 हीरो पैशन प्लस हीरो मोटोकॉर्प के उत्पाद लाइनअप में अधिक स्टाइलिश दमदार मोटरसाइकिल है। ये स्टाइलिश 100cc मोटरसाइकिल में से एक है। इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन - स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक नेक्सस ब्लू और ब्लैक हैवी ग्रे ऑफर मिलता है।

    फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अलॉय व्हील, हैलोजन लाइटिंग और सेल्फ-स्टार्ट मिलता है। हीरो मोटोकॉर्प में अतिरिक्त सुविधा के रूप में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मिलता है।

    हार्डवेयर

    इस मोटरसाइकिल में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर के साथ  सस्पेंडेड डबल क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल करता है। दूसरी ओर, ब्रेकिंग ड्यूटी दोनों सिरों पर इसमें 130 मिमी ड्रम ब्रेक मिलता है।

    डाइमेंशन

    2023 हीरो पैशन प्लस मोटरसाइकिल 1,982mm लंबी, 770mm चौड़ी, 1,087mm लंबी और 1,235mm का व्हीलबेस को सपोर्ट करती है। इस मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी है और मोटरसाइकिल का वजन 115 किलोग्राम है।