Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xpulse 200 4V Rally Edition भारत में हुई लॉन्च, पहले से अधिक धाकड़ हो गई है ये मोटरसाइकिल, जानें डिटेल्स

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2022 12:29 AM (IST)

    सीट की ऊंचाई 825 मिमी से बढ़कर 885 मिमी हो गई है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी 50 मिमी बढ़ गया है। हालांकि कंपनी ने ये मेंशन नहीं किया है। इसके अलावा इसमें एक लंबा गियर शिफ्ट लीवर और एक लंबा साइड स्टैंड भी मिलता है।

    Hero Image
    Xpulse 200 4V Rally Edition 16 हजार रुपये तक महंगी है

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी Xpulse 200 4V Rally Edition को 1,52,100 (एक्स-शोरूम-दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया है। रैली एडिशन ड्यूल टोन के साथ आता है, जिसमें रेड एंड व्हाइट कलर शामिल है। बता दें, ये मोटरसाइकिल अपने बेस मॉडल से 16 हजार रुपये तक महंगी है। आइये जानते हैं कितनी दमदार है ये बाइक।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो का दावा है कि एक्सपल्स 200 4वी रैली एडिशन एक सीमित रन वाला मॉडल है। हालांकि अभी संख्या का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक बुकिंग 22 जुलाई से हीरो की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू करेगी।

    Xpulse 200 4V Rally Edition Engine

    Xpulse 200 4V Rally Edition बेस मॉडल की तरह 200cc सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, जो 18.9bhp की पॉवर (0.1bhp ज्यादा) और 17.35Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

    Xpulse 200 4V Rally Edition Breaking System

    21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील को दोहरे उद्देश्य वाले रबर में लपेटा गया है और ब्रेकिंग हार्डवेयर को बरकरार रखा गया है। यहां तक ​​​​कि एलईडी रोशनी और ब्लूटूथ-संगत कंसोल भी पहले जैसे मिलते हैं।

    Xpulse 200 4V Rally Edition dimensions

    Xpulse 200 4V रैली एडिशन में 250mm ट्रैवल के साथ फुली एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क्स और 220mm ट्रैवल के साथ 10-स्टेप एडजस्टेबल रियर शॉक मिलता है। सीट की ऊंचाई 825 मिमी से बढ़कर 885 मिमी हो गई है और ग्राउंड क्लीयरेंस भी 50 मिमी बढ़ गया है। हालांकि, कंपनी ने ये मेंशन नहीं किया है। इसके अलावा इसमें एक लंबा गियर शिफ्ट लीवर और एक लंबा साइड स्टैंड भी मिलता है।

    फीचर्स की बात करें तो, इसमें गोल एलईडी हेडलैंप, प्रमुख फ्रंट बीक, स्पोर्टी डुअल-टोन ग्राफिक्स, कॉम्पैक्ट विंडस्क्रीन, बॉडी-कलर्ड रियर-व्यू मिरर, नक्कल गार्ड, वायर स्पोक व्हील, टूथ ब्रेक पेडल, एल्यूमीनियम स्किड प्लेट और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट शामिल हैं। बाइक में ईको मोड इंडिकेटर और गियर इंडिकेटर के साथ डिजिटल एलसीडी स्पीडोमीटर है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है, जिससे राइडर्स कॉल अलर्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।