Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपडेटेड महिंद्रा बोलेरो पिक-अप हुआ लॉन्च, कंपनी दे रही 4 लाख रुपये की बायबैक गारंटी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 12 Oct 2018 10:09 AM (IST)

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो पिक-अप को अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.7 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है

    अपडेटेड महिंद्रा बोलेरो पिक-अप हुआ लॉन्च, कंपनी दे रही 4 लाख रुपये की बायबैक गारंटी

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बोलेरो पिक-अप का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.7 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। नए कमर्शियल व्हीकल में अतिरिक्त कार्गो डेक के साथ पेलोड क्षमता 1,700 Kg दी गई है। इसके साथ ही इसमें नया इंटीरियर्स और बेहतर सीटिंग कंफर्ट दिया गया है। यह मॉडल विभिन्न बॉडी स्टाइल्स, कार्गो बॉक्स लंबाई और अलग-अलग पेलोड क्षमताओं - 1,300 kg, 1,500 kg और 1,700 kg में उतारा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महा स्ट्रोंग, महा बोलेरो पिक-अप सर्वश्रेष्ठ श्रेणी "इंडिया का नंबर 1 पिकअप का वादा" स्कीम के साथ आया है। इस स्कीम के तहत 2 साल की फ्री मैंटेनेंस और 4 साल बाद 4 लाख रुपये का बायबैक गारंटी दिया जा रहा है। महिंद्रा का कहना है कि इससे इसकी कमाई क्षमता में सुधार होता है और ग्राहक के लिए मन की शांति बहाल होती है।

    महिंद्रा एंड महिंद्रा चीफ - सेल्स एंड मार्केटिंग, ऑटोमोटिव डिविजन वीजय नाकरा ने अपने एक बयान में कहा, "यह महा बोलेरो पिक-अप महिंद्रा के कठिन और कठोर DNA के मूल मूल्यों को और बढ़ाएगा, जिससे कम रखरखाव लागत के साथ उच्च कमाई सक्षम होगी और ब्रांड को अगले स्तर पर ले जाएगा।"

    महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिक-अप सेगमेंट में 62 फीसद हिस्सेदारी हासिल की है। कंपनी ने करीब 10 लाख बोलेरो पिक-अप वाहनों की देश में बिक्री की है। अपग्रेडेड वर्जन में विभिन्न फीचर्स जैसे डबल बैरिंग एक्सल, मजबूत 9-लीफ सस्पेंशन और चौड़े टायर्स दिए गए हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner