Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TVS Jupiter का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च: दिया गया है ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम, और क्या है खास

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 06:24 PM (IST)

    टीवीएस ने अपने लोकप्रिय स्कूटर TVS Jupiter 110 का नया स्पेशल एडिशन पेश किया है जो लाइन-अप का सबसे महंगा मॉडल है। इसमें ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम और ब्रॉन्ज कलर की बैजिंग दी गई है। यह डिस्क SXC वेरिएंट के समान है जिसमें डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं। किकस्टार्टर स्टैंडर्ड नहीं है लेकिन एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 93031 रुपये है।

    Hero Image
    TVS Jupiter 110 का नया स्पेशल एडिशन स्टारडस्ट ब्लैक लॉन्च हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टीवीएस ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर TVS Jupiter 110 का एक नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन को अब इसका टॉप-स्पेक वेरिएंट है, जो अब लाइन-अप का सबसे महंगा है। इसमें पिछले डिस्क SXC वेरिएंट की तुलना में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। आइए जानते हैं कि TVS Jupiter का स्टारडस्ट ब्लैक स्पेशल एडिशन को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल एडिशन में क्या है खास?

    TVS Jupiter Special Edition

    TVS Jupiter Special Edition को ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में लेकर आया गया है। इसमें केवल एग्जॉस्ट हीट शील्ड पर क्रोम फिनिश दी गई है। इसमें स्कूटर की बॉडी पर कंपनी के लोगो से लेकर मॉडल के नाम तक की सभी बैजिंग अब ब्रॉन्ज (bronze) कलर में की गई है, जबकि बाकि वेरिएंट में ये क्रोम कलर में की गई है।

    स्पेशल एडिशन के फीचर्स

    TVS Jupiter Special Edition

    TVS Jupiter Special Edition में नए ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के अलावा, यह स्पेशल एडिशन मैकेनिकल रूप से जुपिटर 110 डिस्क SXC वेरिएंट के समान ही है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। एक अजीब बात जो डिस्क SXC वेरिएंट से इस स्पेशल एडिशन में भी जारी है, वह यह है कि इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर किकस्टार्टर नहीं मिलता है, हालांकि इसे एक एक्सेसरी के रूप में जोड़ा जा सकता है।

    TVS Jupiter Special Edition की कीमत

    मॉडल एक्स-शोरूम कीमत
    DRUM ₹ 79,581
    DRUM ALLOY ₹ 85,231
    DRUM SXC ₹ 89,381
    DISC SXC ₹ 93,181
    Special Edition ₹ 94,381

    Jupiter के इस स्पेशल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 93,031 रुपये है और यह लाइन-अप का सबसे महंगा मॉडल है। यह TVS जुपिटर 110 का यह वेरिएंट भारत में बिकने वाला दूसरा सबसे महंगा 110cc स्कूटर बन गया है

    TVS Jupiter Special Edition