Toyota Urban Cruiser Taisor नए कलर में अपडेट, सभी वेरिएंट को मिले 6 एयरबैग
Toyota ने Urban Cruiser Taisor को दो नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है नया ब्लूइश ब्लैक कलर और सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग स्टैंडर्ड। यह कॉम्पैक्ट SUV अब और भी किफायती और सुरक्षित हो गई है। Taisor में 1.2L पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प हैं जो 22.79 किमी/लीटर तक का माइलेज देते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7.77 लाख रुपये है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV, Urban Cruiser Taisor को दो बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है। इन दोनों अपडेट के साथ ही पहले से काफी किफायती भी हो गई है। इन दोनों अपडेट में नया ब्लूइश ब्लैक कलर को शामिल करने के साथ ही सभी वेरिएंट्स में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड रूप से शामिल करना है।
नया शानदार ब्लूइश ब्लैक कलर मिला
Toyota Urban Cruiser Taisor के लुक को बेहतर करते हुए इसमें एक नया ब्लूइश ब्लैक कलर शामिल किया गया है। इस कलर को कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स के लिए लेकर आया गया है। यह कलर SUV के लुक को और भी बेहतर करने का काम करेगा। यह कलर इसे स्पोर्टी लुक देने के साथ ही ग्राहकों को अट्रैक्ट करने का भी काम करेगा।
सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड
Toyota Urban Cruiser Taisor के सभी वेरिएंट में अब 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप में मिलेंगे। इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड रूप से मिलने से ड्राइवर और पैसेंजर दोनों की सेफ्टी में बढ़ोतरी हो गई है। इस अपडेट के साथ ही E, S, S+, G और V वेरिएंट में सुरक्षा सुविधा को बढ़ाया गया है, जिससे सभी पैसेंजर को पूरी सेफ्टी मिलेगी। नई स्टैंडर्ड एयरबैग सिस्टम में डुअल फ्रंट एयरबैग, दो साइड एयरबैग और दो कर्टेन एयरबैग शामिल हैं। यह एयरबैग विभिन्न ड्राइविंग स्थितियों में 360-डिग्री सुरक्षा देने का काम करेंगे।
Urban Cruiser Taisor का इंजन
इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, जो 1.2L K-सीरीज पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है। इन दोनों इंजन को 5MT, 5AMT और 6AT सहित कई ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह एसयूवी 22.79 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है।
डिजाइन और फीचर्स
- Toyota Urban Cruiser Taisor को बोल्ड डिजाइन में पेश किया जाता है। इसके बाहरी हिस्से में LED हेडलाइट्स, ट्विन LED DRLs और क्रोम एक्सेंट के साथ एक खास ट्रेपीजॉयडल ग्रिल दिया जाता है।
- इसके इंटीरियर में प्रीमियम डुअल-टोन केबिन, 60:40 स्प्लिट रियर सीटें, रियर AC वेंट्स और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।
- इसमें क्रूज़ कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स (AT), वायरलेस चार्जिंग और स्मार्टवॉच और वॉयस असिस्टेंट के साथ टोयोटा आई-कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। इसके अलावा, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (VSC), हिल होल्ड असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
Toyota Urban Cruiser Taisor की कीमत
Urban Cruiser Taisor को 7.77 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। कंपनी इसपर 3-साल/100,000 किमी की वारंटी दे रही है, जिसे 5 साल/220,000 किमी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही एक्सप्रेस मेंटेनेंस सेवा और 24x7 रोडसाइड सहायता भी दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।