Toyota Glanza पहले से ज्यादा हुई सेफ, सभी वेरिएंट हुए 6 एयरबैग के साथ अपडेट
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने Toyota Glanza के सभी वेरिएंट को 6-एयरबैग के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने ग्लान्ज़ा का नया Prestige Edition भी लॉन्च किया है। इस अपग्रेड के बाद इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये है। ग्लान्ज़ा में 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन है जो 88 एचपी की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घोषणा की है कि Glanza के सभी वेरिएंट को 6-एयरबैग के साथ अपडेट कर दिया गया है। इसका मतलब अब इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने Glanza का नया प्रेस्टीज एडिशन भी लॉन्च किया है। इस अपग्रेड के बाद इस प्रीमियम हैचबैक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये पहुंच गई है।
Glanza Prestige Edition
कंपनी ने इसे 6 एयरबैग के साथ लैस करने के साथ ही एक स्पेशल प्रेस्टीज एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसमें एक एक्सेसरीज पैकेज है। इस पैकेज को 31 जुलाई, 2025 तक ही ऑफर किया जा रहा है। इसमें प्रीमियम डोर वाइजर, क्रोम और ब्लैक एक्सेंट के साथ बॉडी साइड मोल्डिंग, रियर लैंप गार्निश, आउट साइड रियर व्यू मिरर और फेंडर के लिए क्रोम ट्रिम्स, एक रियर स्किड प्लेट, इल्युमिनेटेड डोर सिल्स और एक लोअर ग्रिल गार्निश एक्ससरीज शामिल है।
कलर ऑप्शन और फीचर्स
Toyota Glanza को स्पोर्टिंग रेड, इंस्टा ब्लू, एंटाइसिंग सिल्वर, गेमिंग ग्रे और कैफे व्हाइट जैसे डुअल-टोन और सिंगल-टोन कलर के साथ ऑफर किया जाता है। इसमें 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और 45 से अधिक कनेक्टेड क्षमताओं वाला टोयोटा आई-कनेक्ट मिलता है। ये सभी फीचर्स इसके चार वेरिएंट E, S, G और V में पेश किया जाता है।
इंजन और माइलेज
Toyota Glanza में 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जिसमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है। इसका इंजन 88 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे एमटी या एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। कंपनी की तरफ से दावा किया जाता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 22.94 किमी प्रति लीटर तक और सीएनजी वेरिएंट में 30.61 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देती है।
Toyota Glanza की कीमत
भारत में Toyota Glanza को 6.90 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है। इस प्रीमियम हैचबैक का मुकाबला Tata Altroz, Maruti Baleno और Hyundai i20 जैसी कारों से होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।