Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Intra कॉम्पैक्ट ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs 5.35 लाख

    नए Tata Intra कॉम्पैक्ट ट्रक को कंपनी के मौजूदा रेंज Ace मिनी ट्रक्स के ऊपर पॉजिशन किया जाएगा जिनकी बक्री भारत में पहले से ही हो रही है

    By Ankit DubeyEdited By: Updated: Fri, 24 May 2019 12:26 PM (IST)
    Tata Intra कॉम्पैक्ट ट्रक भारत में हुआ लॉन्च, कीमत Rs 5.35 लाख

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Tata Intra छोटे कमर्शियल व्हीकल (SCV) सेगमेंट में बिक्री के लिए तैयार हो गया है। नया कॉम्पैक्ट ट्रक दो वेरिएंट्स - V10 और V20 में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 5.35 लाख रुपये और 5.85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। नए Tata Intra कॉम्पैक्ट ट्रक को कंपनी के मौजूदा रेंज Ace मिनी ट्रक्स के ऊपर पॉजिशन किया जाएगा, जिनकी बक्री भारत में पहले से ही हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Intra की लंबाई 4316 mm, चौड़ाई 1639 mm और ऊंचाई 1918 mm है। वहीं, इसमें बड़ा लोडिंग बे एरिया दिया गया है जो कि 2512mm लंबा है और इसकी चौड़ाई 1602mm और गहराई 463mm है। Intra की पेलोड क्षमता 1100 किलोग्राम है, जो कि Tata Ace Mega XL से 100 किलोग्राम ज्यादा है।

    Tata Intra V20 में नया 1.4 लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन (D) डीजल इंजन दिया है। नया इंजन 1396cc इंजन से लैस है और यह 4000rpm पर 69bhp की पावर और 1800-3000 rpm पर 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा Tata Intra V10 में 800cc, टू-सिलेंडर मोटर दी गई है जो 3750rpm पर 39bhp की पावर और 1750 - 2500 rpm पर 90Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

    यह भी पढ़ें:

    Hyundai Venue की कीमतों से दूसरी कार कंपनियों में पैदा हुई घबराहट ?

    Suzuki Gixxer SF 250 और Honda CBR 250R में कौन है सबसे दमदार?

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप