Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz Turbo Petrol मॉडल 13 जनवरी को होगा लॉन्च, हुंडई की इस कार को देगा कड़ी टक्कर

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 02:55 PM (IST)

    Tata Motors इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑफर करेगी जो लगभग 110PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    Hero Image
    Tata Altroz Turbo Petrol भारत में लॉन्चिंग को तैयार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors की तरफ से जानकारी दी गई है कि बहुप्रतीक्षित Altroz टर्बो-पेट्रोल 13 जनवरी को भारत में अनवील की जाएगी। अल्ट्रोज़ एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो कम समय में काफी पॉपुलर हो गई है। ख़ास बात ये है कि इस कार में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिसकी बदौलत ये भारत की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार Tata Motors इस कार में 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑफर करेगी जो लगभग 110PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अगर बात करें एक्सटीरियर की तो इस कार में मौजूदा Altroz की तुलना में ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेंगे हालांकि इसमें टर्बो बैज जरूर दिखाई साथ ये कार टेक्टॉनिक ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आएगी।

    टाटा मोटर्स मौजूदा अल्ट्रोज भारत में दो इंजन ऑप्शन ऑफर करती है जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है। ये कार भारत में 5.44 लाख की शुरुआती कीमत में अवेलेबल है। बात करें अगर फीचर्स की तो इस कार में ग्राहकों को ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपॉर्ट के साथ 7-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, इंजन पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, फास्ट चार्जिंग, स्मार्ट की, रेन सेंसिंग वाइपर मिलता है।

    Altroz टर्बो-पेट्रोल मॉडल भारत में हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई आई 20 को कड़ी टक्कर दे सकता है। दरअसल ये दोनों ही कारें प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आती हैं और दोनों में ही बेहतरीन प्रीमियम केबिन फीचर्स को शामिल किया गया है जो इन्हें बेहद लग्जूरियस फील देता है और यही वजह है कि भारत में ये दोनों ही कारें बेहद पॉपुलर हो गई हैं।

    अल्ट्रोज़ वर्तमान में 5.44 लाख की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। वहीं बात करें हुंडई i20 की कीमत तो ये 6.79 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदी जा सकती है। अगर बात करें इस कार के टॉप-एंड DCT पेट्रोल मॉडल की तो ये 11.32 लाख रुपये की कीमत में अवेलेबल है। वहीं Altroz ​​में DCT नहीं है, इसकी टॉप-एंड कीमत XZ ऑप्शन डीजल - CT की कीमत 8.95 लाख है। टॉप-एंड डीजल i20 की कीमत 10.74 लाख है। i20 में सेमी-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी है - iMT - जो अल्ट्रोज़ में नहीं है और न ही मिलने की संभावना है।