Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki Avenis 125 स्टैंडर्ड एडिशन में हुई लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर इंजन तक की सारी डिटेल्स

    सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपने स्पोर्टी लुक और शानदार फीचर्स से लैस नए स्कूटर सुजुकी ऐवेनिस का सबसे सस्ता वेरिएंट सुजुकी ऐवेनिस स्टैंडर्ड एडिशन लॉन्च कर दिया हैइससे पहले ऐवेनिस के दो और वेरिएंट लॉन्च किए गए थे- Suzuki Avenis राइड कनेक्ट एडिशन और Suzuki Avenis रेस एडिशन

    By Atul YadavEdited By: Updated: Sun, 03 Apr 2022 08:03 AM (IST)
    Hero Image
    ऐवेनिस का सबसे सस्ता वेरिएंट सुजुकी ऐवेनिस स्टैंडर्ड एडिशन लॉन्च pc- @RadheSingh2712

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki Avenis 125 को भारतीय बाजार में एक स्टैंडर्ड एडिशन के साथ लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी शुरूआती कीमत 86,500 हजार रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है। Avenis 125 के अइस अपडेटेड वर्जन में कई कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे ये स्कूटर पहले से भी ज्यादा स्मार्ट हो गई है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की फीचर्स से लेकर पॉवर तक की सारी डिटेल्स

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    कीमत की बात करें तो, इस स्कूटर की कीमत 86,500 रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है, जोकि सुजुकी एवेनिस स्टैंडर्ड एडिशन सुजुकी एवेनिस 125 स्कूटर के अन्य वेरिएंट की तुलना में लगभग 3,000 रुपये कम महंगा है।

    डिजाइन

    डिजाइन के मामले में, सुजुकी एवेनिस 125 मानक स्टैंडर्ड एडिशन का लुक शॉर्प है, जो टीवीएस एनटॉर्क, यामाहा रे जेडआर और होंडा डियो जैसे अन्य स्कूटरों की याद दिलाता है। इसके अलावा, मोटरसाइकिल से प्रेरित टर्न इंडिकेटर्स और बॉडी-माउंटेड एलईडी हेडलैंप स्कूटर के डिजाइन और भी चार चांद लगा रहे हैं।

    फीचर्स

    हालांकि सुजुकी ने पहले Avenis 125 स्कूटर का राइड कनेक्ट एडिशन और रेस एडिशन पेश किया है, लेकिन Avenis 125 की बढ़ती मांग ने सुजुकी को Avenis 125 स्कूटर का स्टैंडर्ड एडिशन लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया है। हालांकि, Suzuki Avenis 125 स्टैंडर्ड एडिशन में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, मिस्ड कॉल और अपठित एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप मैसेज अलर्ट और कुछ अन्य फीचर्स नहीं हैं। वहीं इस स्कूटर के रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक है। 106 किलोग्राम वजनी इस स्कूटर में सीटर के अंदर काफी स्पेस है। साथ ही एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन अलर्ट, चार्जिंग पॉइंट और स्टैंड इंटरलॉक समेत कई खास सुविधाएं हैं।

    इंजन

    इंजन की बात करें तो, Suzuki Avenis 125 Standard Edition पहले जैसे 125cc इंजन से लैस है, जो 8.7bhp का पीक पावर और 10Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।