Skoda Kushaq Monte Carlo भारत में हुई लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Skoda 2022 Kushaq Monte Carlo। स्कोडा ने अपनी धांसू कार कुशाक मोंटे कार्लो (Skoda Kushaq Monte Carlo) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को 15.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया है। Skoda Kushaq Monte Carlo कुशाक के टॉप स्पेक स्टाइल वैरिएंट पर आधारित है।