Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए फीचर्स के साथ Skoda Kushaq और Slavia लॉन्च, मिलेगा ज्यादा कनेक्टिविटी के साथ एक्सपीरिएंस

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 05:46 PM (IST)

    Skoda Kushaq और Slavia को नए फीचर्स और ज्यादा कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इसे नई कीमत में लाया गया है। स्कोडा स्लाविया के क्लासिक ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 10.34 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं कुशाक के क्लासिक ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Skoda Kushaq और Slavia नए फीचर्स के साथ अपडेट हुए।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में 2025 Skoda Kushaq और Slavia को लॉन्च किया गया है। इनके अपडेटेड मॉडल के साथ कंपनी ने अपने बेस लेवल ट्रिम में नए फीचर्स और पार्ट्स को जोड़ा गया है, जिससे ग्राहकों को एक अधिक कनेक्टिविटी से बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए जानते हैं कि 2025 Skoda Kushaq और Slavia में क्या नए फीचर्स दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई कीमतें

    2025 Skoda Kushaq और Slavia के नए अपडेटेड मॉडलों की कीमतों में भी बदलाव किया किया गया है। स्कोडा स्लाविया के क्लासिक ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 10.34 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, कुशाक के क्लासिक ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

    Skoda Kushaq: नए फीचर्स और कनेक्टिविटी

    नई स्कोडा कुशाक के बेस क्लासिक ट्रिम में नए कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं, जो इसके केवल सिग्नेचर और प्रेस्टीज ट्रिम्स में मिलते हैं, लेकिन इसके बेस क्लासिक ट्रिम से ही स्टैंडर्ड किया गया है। इसके अलावा, कुशाक सिग्नेचर ट्रिम में भी कई बदलाव किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 14.88 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो-डिमिंग IRVM, रियर फॉग लाइट, रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही कुशाक को 5 साल या 1,25,000 किमी की मानक वारंटी भी दी जा रही है।

    Skoda Slavia: नए फीचर्स और नई कनेक्टिविटी

    नई स्कोडा स्लाविया को भी क्लासिक ट्रिम में कनेक्टिविटी को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में पेश किया गया है। इसके साथ ही इसके सिग्नेचर ट्रिम में भी बहुत सारे अपग्रेड दिए गए हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके सिग्नेचर ट्रिम में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसके पहले हाई ट्रिंम में मिलते हैं। इसके साथ ही Slavia को 3 साल या 1,00,000 किमी की मानक वारंटी भी दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Maruti ने बढ़ाए Alto K10 के सेफ्टी फीचर, अब हर वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग