Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield थंडरबर्ड 350X ABS भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 12 Nov 2018 11:20 AM (IST)

    रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड X सीरीज इस साल की शुरुआत में एक मॉडर्न क्रूजर के रूप में लॉन्च की गई थी, जिसमें ज्यादा फ्रेंडली राइडिंग पॉजिशन थी और यह यूवाओं के लिए एक मजेदार विकल्प बन गया है

    Royal Enfield थंडरबर्ड 350X ABS भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। रॉयल एनफील्ड ने अपनी थंडरबर्ड 350X क्रूजर में ABS सेफ्टी फीचर शामिल कर दिया है। कंपनी ने थंडरबर्ड 350X की कीमत 1.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है, जो कि पुराने मॉडल से करीब 7000 रुपये महंगी है। थंडरबर्ड X सीरीज इस साल की शुरुआत में एक मॉडर्न क्रूजर के रूप में लॉन्च की गई थी, जिसमें ज्यादा फ्रेंडली राइडिंग पॉजिशन थी और यह यूवाओं के लिए एक मजेदार विकल्प बन गया है। दिल्ली के कुछ डीलर्स से बातचीत के आधार पर पता चला कि रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 350X उपलब्ध है और इसके ABS वर्जन की बुकिंग हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल एनफील्ड रेंज में ABS की शुरूआत बाइक निर्माता के अभ्यास का हिस्सा है जो मोटरसाइकिलों को आने वाले सरकारी नियमों के अनुरूप बनाती है जो अप्रैल, 2019 से 125 cc से ऊपर के सभी दोपहिया वाहनों पर ABS को जरूरी बनाती हैं। हालांकि, 350 cc क्लासिक सिग्नल्स एडिशन रॉयल एनफील्ड प्रोडक्ट की भारत में पहली ऐसी बाइक है जिसमें ABS दिया गया है। इससे पहले यह सेफ्टी फीचर क्लासिक 500, हिमालयन और क्लासिक 350 में दिया जा चुका है। स्टैंडर्ड रॉयल एन्फील्ड थंडरबर्ड 350 और 500 में फिलहाल ABS आना बाकी है और माना जा रहा है कि इन दोनों वर्जन में भी ABS इस साल के अंत तक या फिर अगले साल के शुरुआत में दिया जा सकता है।

    थंडरबर्ड X सीरीज रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है जिसमें एलॉय-व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स दिए गए हैं। पावर स्पेसिफिकेशन के तौर पर बाइक में 346 cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 19bhp की पावर और 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

    comedy show banner
    comedy show banner