Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield की लिमिटेड एडिशन वाली चमचमाती बाइक लॉन्च, सिर्फ 25 लोग ही बना पाएंगे माहौल

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 06:59 PM (IST)

    Royal Enfield Limited Edition रॉयल एनफील्ड ने Shotgun 650 के लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च किया है। Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650 को रॉयल एनफील्ड और ICON ने मिलकर डिजाइन किया है। भारत में इसकी केवल 25 बाइक ही उपलब्ध रहने वाली है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये है। इसे खरीदने पर आपको स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट भी साथ दी जाएगी।

    Hero Image
    Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650 भारत में लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield ने भारत में अपनी लिमिटेड वाली मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। इस मोटरसाइकिल का नाम Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650 है। इसे भारत में लॉन्च करने के साथ ही अपने 650cc पोर्टफोलियो को भी बढ़ाया है। कंपनी ने इसे ICON मोटरस्पोर्ट्स के साथ मिलकर लिमिटेड एडिशन शॉटगन 650 को लॉन्च किया है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650 को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    इसे Royal Enfield और ICON ने मिलकर बनाया है। इसमें एक्सक्लूसिव ग्राफिक्स के साथ इसका ओरिजिनल डिज़ाइन को पहले की तरह बरकरार रखा गया है। बाइक में तीन कलर वाले ग्राफिक्स, लाल रंग की सीट, बार-एंड मिरर और नीले रंग के रियर शॉक एब्जॉर्बर को शामिल किया गया है। इसके रिम को गोल्डेन कलर से डिजाइन किया गया है। कंपनी इसे खरीदने वालों को स्लैबटाउन इंटरसेप्ट आरई जैकेट भी देगा, जिसे इस बाइक के लिए डिजाइन किया गया है।

    Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650

    इंजन

    Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650 में 648 cc एयर और ऑयल-कूल्ड, SOHC, 4-स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 46 PS की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650

    ब्रेक और सस्पेंशन

    Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650 के अंडरपिनिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें शोवा सेपरेट फंक्शन, 120mm ट्रैवल के साथ बड़ा पिस्टन इनवर्टेड फोर्क और रियर में 90mm ट्रैवल के साथ शोवा ट्विन शॉक एब्जॉर्बर को शामिल किया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 320mm ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग डिस्क और रियर में 300mm ट्विन-पिस्टन डिस्क दी गई है। इसमें डुअल-चैनल ABS स्टैण्डर्ड दिया गया है। बाइक में 18-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील दिए गए हैं।

    Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650

    फीचर्स

    Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650 में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नेविगेशन पॉड के साथ ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप दिया गया है। मोटरसाइकिल में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिमूवेबल पिलियन सीट और मैट ब्लैक ट्विन पी-शूटर एग्जॉस्ट दिया गया है।

    Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650

    कीमत

    Royal Enfield Limited Edition Shotgun 650  को ग्लोबल लेवल पर केवल 100 मोटरसाइकिल ही लॉन्च की गई है। इसमें से भारत में केवल 25 बाइक ही उपलब्ध रहने वाली है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपये रखी गई है।

    यह भी पढ़ें- Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X लॉन्च; 9.1 kWh बैटरी, 501km की मिलेगी रेंज