Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेहद किफायती प्राइस में लॉन्च हुई Royal Enfield Hunter 350, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल्स

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2022 08:41 AM (IST)

    रॉयल एनफील्ड हंटर 350 आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई हैं नई लुक और डिजाइन में ये बाइक काफी अच्छी दिखाई दे रही है। नई रॉयल एनफील्ड बाइक में 349cc सिंगल-सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है।

    Hero Image
    रॉयल एनफील्ड हंटर 350 हुई भारत में लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने हंटर 350 को कल भारतीय बाजार में काफी किफायती कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है। अब ये कंपनी की 350 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 1.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कीमत

    Hunter 350 Retro variant की कीमत 1,49,900 रुपये है। वहीं, Hunter 350 Metro variant Dapper Series की कीमत 1,63,900 रुपये है। टॉप वेरिएंट्स में Hunter 350 Metro Rebel Variant की कीमत 1,68,900 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम चेन्नै प्राइस हैं।

    रॉयल एनफील्ड हंटर 350 कलर ऑप्शन

    हंटर 350 रेट्रो वेरिएंट्स को फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, हंटर 350 मेट्रो डैपर सीरीज को डैपर वाइट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हंटर 350 मेट्रो रेबेल को रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू और रेबेल रेड जैसे कलर के साथ पेश किया गया है।

    रॉयल एनफील्ड हंटर 350 इंजन

    नई रॉयल एनफील्ड बाइक में 349cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह वही मोटर है जो मेट्योर 350 और नई क्लासिक 350 में काम करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स वाला इंजन 6100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि हंटर 350 114kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है।

    नई आरई हंटर 350 को रेट्रो-स्टाइल में डिजाइन किया है, जिसमें एक गोल हेडलैंप, सर्कुलर टर्न इंडिकेटर्स, आईआरवीएम और टेललाइट्स जैसी फीचर्स हैं। यह एक क्रूजर की तुलना में एक रोडस्टर की तरह अधिक दिखाई देता है। बाइक में टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और सेट बैक फुट पेग्स हैं जो क्लासिक 350 की तुलना में स्पोर्टियर राइडिंग पोजीशन देते हैं। आप फ्यूल टैंक पर रॉयल एनफील्ड बैज देख सकते हैं।