Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Guerrilla 450 को नया शानदार कलर, दिए गए हैं कलर-मैच्ड ग्राफिक्स

    Royal Enfield Guerrilla 450 रोडस्टर को नया ‘Shadow Ash’ कलर मिला है। यह बाइक अब 6 कलर ऑप्शन में मिलेगी। नए कलर में ऑलिव ग्रीन और ब्लैक फ्यूल टैंक है जो इसे स्टाइलिश लुक देता है। यह वेरिएंट 25 अगस्त से डीलरशिप पर उपलब्ध होगा। इसमें 452cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 40hp की पावर देता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sun, 24 Aug 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield Guerrilla 450 को नया Shadow Ash' कलर मिला।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Royal Enfield ने अपनी नई Guerrilla 450 रोडस्टर को लेकर एक और बड़ा अपडेट दिया है। कंपनी ने इस बाइक में नया ‘Shadow Ash’ कलर पेश किया है, जो ग्राहकों को एक स्टाइलिश और स्टील्थी लुक का ऑप्शन देता है। इसे यह नया रंग मिलने के बाद अब यह 6 कलर ऑप्शन में ऑफर की जाएगी। आइए Royal Enfield Guerrilla 450 के इस नए कलर के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guerrilla 450 को नया कलर थीम

    Royal Enfield Guerrilla 450 का Shadow Ash कलर एक डुअल-टोन थीम के साथ आता है। इसमें ऑलिव ग्रीन और ब्लैक फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसे मैट फिनिश में तैयार किया गया है। बाइक के दूसरे बॉडी पैनल्स पर भी यही ऑलिव ग्रीन शेड देखने को मिलता है। इसके फ्यूल टैंक पर पेस्टल ग्रीन Royal Enfield बैज दिया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसके अलावा, 17-इंच अलॉय व्हील्स पर भी कलर-मैच्ड ग्राफिक्स दिए गए हैं, जो बाइक को एक यूनिक और स्टाइलिश अपील देते हैं।

    नए कलर की कीमत

    Royal Enfield Guerrilla 450 के नए Shadow Ash कलर वेरिएंट को मिड-स्पेक Dash वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपये रखी गई है। यह बाइक 25 अगस्त से सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहें तो इस वेरिएंट में Tripper Dash फीचर भी जोड़ सकते हैं, जिससे राइडिंग और भी सुविधाजनक हो जाएगी।

    इंजन और परफॉर्मेंस

    Royal Enfield Guerrilla 450 में 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर Sherpa इंजन इस्तेमाल किया जाता है। यह इंजन 40hp की पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसी इंजन को Himalayan में भी दिया गया है। इसकी परफॉर्मेंस शहर की सड़कों पर हो या हाईवे पर, दोनों जगह स्मूद और पावरफुल राइडिंग एक्सपीरियंस देने में सक्षम है।

    Royal Enfield Guerrilla 450 के फीचर्स

    इंजन

    टाइप लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, DOHC, 4 वॉल्व
    बोर x स्ट्रोक 84 mm x 81.5 mm
    डिस्प्लेसमेंट 452 cc
    कंप्रेशन रेशियो 11.5:1
    मैक्स पावर 40 PS
    मैक्स टॉर्क 40 Nm
    आइडल RPM 1300
    स्टार्टिंग सिस्टम इलेक्ट्रिक स्टार्ट
    लुब्रिकेशन सेमी-ड्राई सम्प
    क्लच वेट मल्टीप्लेट, स्लिप & असिस्ट
    गियरबॉक्स 6 स्पीड
    फ्यूल इंजेक्शन इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन, 42mm थ्रॉटल बॉडी, राइड-बाय-वायर

    चेसिस और सस्पेंशन

    टाइप स्टील ट्विन स्पार फ्रेम
    फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक फॉर्क्स (43 mm), 140 mm ट्रेवल
    रियर सस्पेंशन लिंक-टाइप मोनो-शॉक, 150 mm ट्रेवल

    डायमेंशन और वेट

    व्हीलबेस 1440 mm
    ग्राउंड क्लीयरेंस 169 mm
    लंबाई 2145 mm (नंबर प्लेट सहित)
    चौड़ाई 833 mm
    ऊंचाई 1125 mm (बिना मिरर)
    सीट हाइट 780 mm
    ड्राई वेट 178 kg
    कर्ब वेट 184 kg
    पेलोड (स्टैंडर्ड इक्विपमेंट के साथ) 191 kg
    फ्यूल टैंक 11 L

    ब्रेक और टायर

    फ्रंट टायर 120/70 R17
    रियर टायर 160/60 R17
    फ्रंट ब्रेक 310 mm डिस्क, डबल पिस्टन कैलिपर
    रियर ब्रेक 270 mm डिस्क, सिंगल पिस्टन कैलिपर
    ABS डुअल चैनल ABS

    इलेक्ट्रिकल्स

    इलेक्ट्रिकल सिस्टम 12 V
    बैटरी 12 V, 8 Ah
    हेडलैम्प LED
    टेल लैंप / इंडिकेटर LED
    अन्य फीचर्स राइड मोड्स, USB टाइप C चार्जिंग, फोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, मीडिया कंट्रोल
    क्लस्टर डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर विद ट्रिपर पॉड