Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Porsche Cayenne Turbo GT Lunched: भारतीय बाजार में आई पोर्शे की यह धाकड़ लग्जरी कार, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 07:54 AM (IST)

    Porsche Cayenne Turbo GT लग्जरी कर भारत में लॉन्च कर दी गई है। इसे 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ लाया गया है और इसकी टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटा तक है। वहीं भारत में इस कार का मुकाबला लेम्बोर्गिनी उरुस और ऑडी RSQ8 से होगा।

    Hero Image
    Porsche Cayenne Turbo GT launched (PC- Porsche)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Porsche Cayenne Turbo GT Launched: लग्जरी कार निर्माता पोर्शे ने बीते शाम अपने शानदार सुपर लग्जरी कार Cayenne Turbo GT को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 2.57 करोड़ रुपये है और यह अपने सेगमेंट में लेम्बोर्गिनी उरुस और ऑडी RSQ8 जैसी कारों को टक्कर देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Porsche Cayenne Turbo GT: लुक

    • पोर्शे की Cayenne Turbo GT कार के बाहरी लुक में सबसे पहले आपको एक बड़ा एयर इंटेक, नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट एंड और नया रियर बम्पर दिखाई देता है। फ्रंट बंपर को बड़े कूलिंग डक्ट्स और एक नए लिप स्पॉइलर के साथ फिर से तैयार किया गया है।
    • इस टर्बो कार में 25mm चौड़ा टेलगेट स्पॉइलर भी है और मिरर कैप और रियर डिफ्यूज़र कार्बन फाइबर से बनाए गए हैं। साथ ही Cayenne Turbo GT में 22 इंच के व्हील्स दिए गए हैं, जो साटन गोल्ड में तैयार किए गए हैं।

    Porsche Cayenne Turbo GT: फीचर्स

    • पोर्शे की इस कार के बाहरी फीचर्स की तरह ही इसके केबिन को भी कई शानदार और लेटेस्ट फीचर्स मिले हैं। पहली झलक में यह ब्रांड के स्टैंडर्ड टर्बो GT के समान दिखाई देती है।
    • इसमें आपको नए अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्ट्स सीटें और रेसिंग येलो में 12 बजे के निशान के साथ 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट आगे और पीछे दो अलग-अलग सीटें हैं।
    • खास बात है कि ग्राहकों को इसमें अलग-अलग पैकेज चुनने का विकल्प भी मिलता है। इसमें बेहतर इंफोटेनमेंट फंक्शन के साथ पोर्श का नया पीसीएम 6.0 कम्यूनिकेशन सिस्टम जोड़ा गया है और पूरे केबिन में अलकांतारा और लेदर टच मिलते हैं।

    Porsche Cayenne Turbo GT: इंजन पावर

    Cayenne Turbo GT के पावरट्रेन में आपको में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन मिलता है जो 632bhp की पावर और 850Nm कापिक टॉर्क जनरेट करता है। पोर्श का दावा है कि यह कार 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप- स्पीड 300 किमी प्रति घंटा है। ट्रांसमिशन दड्यूटी के लिए इस कार को जबरदस्त 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner