Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Okinawa Ridge+ भारत में 64988 रुपये में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगा 120 KM

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 11 Oct 2018 01:22 PM (IST)

    Okinawa Ridge+ इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें पावर के लिए नई लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है

    Okinawa Ridge+ भारत में 64988 रुपये में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज पर चलेगा 120 KM

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Okinawa Ridge+ इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो चुका है। गुरुग्राम स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली ओकिनावा ऑटोटेक ने Ridge इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए वर्जन को पेश किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पावर देने के लिए इसमें नई लिथियम ऑयन बैटरी लगाई गई है। इसकी इंडिया एक्स शोरूम कीमत 64,988 रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Okinawa Ridge+ में 800 वाट, बीएलडीटी वाटरप्रुफ मोटर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक इसके रेंज को बढ़ाया गया है, जहां अब फुल सिंगल चार्ज पर स्कूटर 120 किलोमीटर तक चलेगा। यह स्कूटर स्टेंडर्ड वर्जन के मुकाबले ज्यादा महंगा है। आपको बता है कि Okinawa Ridge के स्टेंडर्ड वर्जन लीड बैटरी पर चलता है।

    नई Ridge+ की लॉन्चिंग पर ओकिनावा ऑटोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर जीतेंद्र शर्मा ने कहा, “Ridge और Praise को ग्राहकों की तरफ से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया का नतीजा है Ridge+ स्कूटर। इसमें डिटैचेबल बैटरी दी गई है, जिससे इसे चार्ज करना आसान हो जाता है। यूजर बैटरी को वाहन से निकाल कर चार्जिंग के लिए इसे घर या ऑफिस कहीं भी ले जा सकते हैं।”

    Okinawa Ridge+ में स्टेंडर्ड वर्जन जैसी ही डिजाइन और स्टाइल दी गई है। यह दो कलर वेरिएंट लूसेंट ऑरेंज और मिड नाइट ब्लू में उपलब्ध होगा। इसके अलावा पुराने वर्जन की तरह ही इसमें आपको 55 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। इसकी लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम है। लिथियम-ऑयन बैटरी के साथ इसमें इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम(e-ABS), एंटी थेफ्ट अलार्म, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग और ड्रम ब्रेक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।