Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odysse ने लॉन्च किया E2GO इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्रैफीन वेरिएंट, सिंगल चार्ज पर देगा 100 KM की रेंज

    Odysse E2GO Electric Scooter Launched इसे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना चलाने की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी। ई2गो ग्रैफीन को तरह-तरह के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है हरेक व्यक्ति के सफर की अलग-अलग अनोखी जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे बनाया गया है। यह आसानी से सबके बजट में फिट बैठ सकता है। (जागरण फाइल फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 16 Oct 2023 04:10 PM (IST)
    Hero Image
    इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए लाइसेंस की नहीं पड़ेगी जरूरत

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ओडिसी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स ने ई2गो इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्रैफीन वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम अहमदाबाद कीमत 63,650 रुपये है। कंपनी का दावा है कि ये मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। आइये डिटेल में जानते इस खास वेरिएंट के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना रेंज देगी?

    ओडिसी का ई2गो ग्रैफीन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की जबर्दस्त रेंज देता है। इसमें की-लेस इलेक्ट्रिक स्टार्ट सिस्टम है। इसे लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के बिना चलाने की सुविधा भी यूजर्स को मिलेगी। ई2गो ग्रैफीन को तरह-तरह के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, हरेक व्यक्ति के सफर की अलग-अलग अनोखी जरूरतों को पूरा करने के लिए इसे बनाया गया है। यह आसानी से सबके बजट में फिट बैठ सकता है।

    कलर ऑप्शन

    स्कूटर पर सवार हर व्यक्ति के स्टाइल को मैच करने के लिए यह आकर्षक रंगों में उपलब्ध हैं। इनमें मैट ब्लैक, कॉम्बैट रेड, स्कारलेट रेड, टील ग्रीन, अज़्यूर ब्लू और कॉम्बैट ब्लू शामिल है।

    चार्जिंग टाइम

    हाल ही में ई2गो स्कूटर के लिए लॉन्च की गई ग्रैफीन बैटरी भरोसेमंद और आरामदायक यात्रा का अहसास सुनिश्चित करती है। यह बैटरी 8 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।

    एडवांस फीचर्स

    इसमें यूएसबी चार्जिंग, एंटी थेफ्ट लॉक, की-लेस एंट्री डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स इसे एक व्‍यापक एवं पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली वाहन बनाते हैं। अपनी गुणवत्ता के प्रमाण के रूप में ओडिसी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स हर वाहन पर तीन साल की वॉरंटी ऑफर कर रहा है, जो आपके लिए आने वाले कई सालों तक बिना किसी परेशानी के सफर करने की गारंटी होगी।

    कंपनी का बयान

    ओडिसी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नेमिन वोरा ने इस अवसर पर कहा, “ग्रैफीन बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ई2गो इनोवेशन और बेहतरीन क्वॉलिटी के साथ उपभोक्ताओं को किफायती दाम में ई-स्कूटर उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम भारतीय राइडर्स को परिवहन के लिए स्‍थायी एवं डायनैमिक साधन उपलब्ध कराने में विश्वास रखते हैं जो स्टाइल और परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं करता हो और किफायती दाम पर उपलब्ध हो।”