Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई KTM 390 Adventure X भारत में लॉन्च, क्रूज कंट्रोल समेत एडवांस्ड फीचर्स से हुई लैस

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 08:05 PM (IST)

    केटीएम इंडिया ने अपनी लोकप्रिय KTM 390 Adventure X को और भी अधिक शक्तिशाली फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में कॉर्नरिंग एबीएस क्रूज कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई एडवांस राइडिंग फीचर्स शामिल किए गए हैं। 3.03 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई यह बाइक राइडर्स को बेहतर राइडिंग अनुभव प्रदान करेगी।

    Hero Image
    KTM 390 Adventure X नए राइडिंग मोड्स और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केटीएम इंडिया ने अपनी पॉपुलर KTM 390 Adventure X और भी ज्यादा दमदार फीचर्स के साथ अपडेट कर दिया है। ऑस्ट्रियाई निर्माता कंपनी ने अपनी इस एडवेंचर मोटरसाइकिल में कई एडवांस राइडिंग फीचर्स को शामिल किया है। इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फीचर्स की लिस्ट अब कहीं ज़्यादा एडवांस हो गई है। इसे 3.03 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, जो पिछले मॉडल से 12,000 रुपये ज्यादा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बेहतरीन फीचर्स से हुई लैस

    KTM 390 Adventure X को कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। ये ऐसे फीचर्स हैं, जो आमतौर पर बड़ी और महंगी मोटरसाइकिलों में देखने के लिए मिलते हैं। बाइक में अब तीन राइडिंग मोड्स को शामिल किया गया है, जो स्ट्रीट (Street), रेन (Rain) और ऑफ-रोड (Off-Road) है। ये राइडिंग मोड्स राइडर को जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग थ्रॉटल मैप्स प्रदान करते हैं। इन मोड्स को टॉगल करने के लिए स्टैंडर्ड मॉडल से स्विचगियर दिया है, जिसमें क्रूज कंट्रोल बटन और स्पीड कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच भी शामिल किया गया है।

    KTM 390 Adventure X

    KTM 390 Adventure X का इंजन

    इसमें मैकेनिकल तौर पर मौजूदा स्टैंडर्ड सेटअप बरकरार रखा गया है। इसका ब्रेकिंग सिस्टम पहले जैसा ही है। इसके फ्रंट में 19-इंच के अलॉय व्हील्स और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें अभी भी वही 399 cc LC4c सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 45 hp की पावर और 9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह अपडेटेड KTM 390 Adventure X उन राइडर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपनी एडवेंचर बाइक में ज़्यादा टेक्नोलॉजी और कंट्रोल चाहते हैं। क्या आप इस नई 390 Adventure X को टेस्ट राइड करना चाहेंगे?

    KTM 390 Adventure X

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS400Z Old vs New: पुरानी के मुकाबले कितनी बदली नई पल्सर NS400Z?