Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Audi Q5 ने हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मारी एंट्री; लग्जरी इंटीरियर, डिजाइन भी एकदम नया

    नई Audi Q5 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जाता है। इसे पूरी तरह से नया डिजाइन दिया है। साथ ही इंटीरियर बेहद लग्जरी रखा गया है। इसमें डिस्प्ले 11.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.5-इंच टचस्क्रीन दिया गया है। नई ऑडी Q5 को तीन इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 02 Sep 2024 07:00 PM (IST)
    Hero Image
    New Audi Q5 को कई शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑडी ने तीसरे जनरेशन की Q5 को नए प्लैटफ़ॉर्म और नए डिजाइन के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। नई Audi Q5 नए प्रीमियम प्लैटफ़ॉर्म कम्बशन पर बेस्ड पहली कार है। यह अब माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है। इसके साथ ही इसे लग्जरी इंटीरियर के साथ ही शानदार एक्सटीरियर के साथ लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं कि इसे किन फीचर्स से लैस किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Audi Q5: एक्सटीरियर

    नई ऑडी Q5 का एक्सटीरियर डिज़ाइन पूरी तरह से नया दिया है। इसमें आउटगोइंग मॉडल की तुलना फ्रंट में थोड़ी छोटी ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों तरफ स्लिमर मैट्रिक्स LED हेडलाइट्स लगाई गई है। फ्रंट बंपर को भी नया डिजाइन दिया गया है। पीछे की तरफ नई Q5 में नए कनेक्टेड LED टेल लैंप और डुअल-टोन बंपर दिया गया है।

    New Audi Q5

    New Audi Q5: इंटीरियर

    नई ऑडी Q5 में नया केबिन दिया गया है, जिसमें ऑडी MMI पैनोरमिक डिस्प्ले भी है। यह डिस्प्ले 11.9-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.5-इंच टचस्क्रीन के साथ आता है। आगे की सीट पर बैठे पैसेंजर के लिए 10.9-इंच का एक्स्ट्रा डिस्प्ले दिया गया है। इतना ही नहीं ऑडी में नया तीन-स्पोक फ्लैट-बॉटम और टॉप स्टीयरिंग व्हील भी दी गई है।

    New Audi Q5

    New Audi Q5: इंजन

    1. नई ऑडी Q5 के इंजन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 204 hp की पावर और 340 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके फ्रंट-व्हील ड्राइव या वैकल्पिक AWD सेटअप दिया गया है।
    2. 2.0-लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ भी लाया गया है, जो 204 hp की पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक ऑल-व्हील ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन भी दिया गया है।
    3. 3.0-लीटर, V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 24 hp की पावर और 230 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। सभी इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    New Audi Q5

    New Audi Q5: कीमत

    नई ऑडी Q5 के बेस पेट्रोल इंजन को 52,300 यूरो (48.59 लाख रुपये) और डीजल पावरट्रेन को 57,100 यूरो (53.05 लाख रुपये) और रेंज-टॉपिंग SQ5 को 82,900 यूरो (77.02 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया है। इस महीने के अंत तक यह कार जर्मनी में ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी। भारत में इसके लॉन्च होने की बात करें तो इसकी लॉन्चिंग को लेकर ऑडी इंडिया ने समयसीमा का खुलासा नहीं किया है। पिछले जनरेशन की ऑडी Q5 भारत में कीमत 65.51 लाख रुपये से 72.30 लाख रुपये के बीच है।

    यह भी पढ़ें- Tata Curvv पेट्रोल और डीजन इंजन के साथ हुई लॉन्‍च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू