Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG ने ZS EV का Exite Pro वेरिएंट किया लॉन्‍च, जानें कीमत और फीचर्स

    ब्रिटिश कार निर्माता एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जेडएस ईवी इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए वेरिएंट एक्‍साइट प्रो को लॉन्‍च किया गया है। कार निर्माता की ओर से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। साथ ही इसे किस कीमत पर भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लाया गया है। आइए जानते हैं।

    By Jagran News Edited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 06 Mar 2024 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में जेडएस ईवी के नए वेरिएंट एक्‍साइट प्रो को लॉन्‍च किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एमजी मोटर्स की ओर से भारत में इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने इस एसयूवी के नए वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया है। नए वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। साथ ही इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया वेरिएंट लॉन्‍च

    एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार पर काफी ध्‍यान दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से हाल में ही Hetor लाइनअप में दो नए वेरिएंट को जोड़ा गया था। जिसके बाद कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी के लाइनअप में भी एक नया वेरिएंट एक्‍साइट प्रो लॉन्‍च किया गया है। इस वेरिएंट में कंपनी की ओर से मोटर और बैटरी में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। लेकिन बेस वेरिएंट एग्‍जीक्‍यूटिव के मुकाबले ज्‍यादा फीचर्स दिए गए हैं।

    कैसे हैं फीचर्स

    जेडएस ईवी के नए वेरिएंट एक्‍साइट प्रो में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, इलेक्‍ट्रॉनिक गियर शिफ्ट नॉब, तीन लेवल के साथ काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्‍टम, ईको स्‍पोर्ट और नॉर्मल ड्राइविंग मोड, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, पीएम 2.5 फिल्‍टर, ऑटो हैडलैंप, रेन सेंसिंग फ्रंट वाइपर, पावर एडजस्‍टेबल ओआरवीएम, पावर विंडो, फॉलो मी हैडलैंप, लगेज लैंप, 25.7 सेमी एचडी टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्‍ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें - N Vs N Line: Hyundai की कारों में एन और एन लाइन में क्‍या होता है फर्क, जानें पूरी डिटेल

    कितनी है सुरक्षित

    जेडएस ईवी के एक्‍साइट प्रो वेरिएंट में सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा, ईएससी, एबीएस और ईबीडी, ब्रेक असिस्‍ट, ईएसएस, एचसीए, एचडीसी, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्‍ड, टीपीएमएस, ऑल व्‍हील डिस्‍क ब्रेक, रियर फॉग लैंप जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी है कीमत

    एमजी मोटर्स की ओर से जेडएस ईवी के नए वेरिएंट एक्‍साइट प्रो को 19.98 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। वहीं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के बेस वेरिएंट की कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

    यह भी पढ़ें - Car Tips: कार के लिए क्‍यों जरूरी होता है व्‍हील अलाइनमेंट, किन बातों का रखना चाहिए ध्‍यान, जानें सबकुछ