Mercedes ने लॉन्च की अपनी सबसे सस्ती लग्जरी सेडान, तीन वैरिएंट के साथ दमदार पॉवर, जानें कितनी है कीमत
मर्सिडीज की इस कार को तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी द्वारा जारी की गई कीमत इंट्रोडक्टरी हैं जिन्हें कुछ समय बाद बढ़ाया जाएगा। यह देश में जर ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mercedes A-Class Limousine Launched: जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी लग्जरी सेडान A-Class Limousine को भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 39.9 लाख रुपये तय की गई है। मर्सिडीज की इस कार को तीन वैरिएंट A 200, A 200d और A 35 AMG में लॉन्च किया गया है। बता दें, कंपनी द्वारा जारी की गई कीमत इंट्रोडक्टरी हैं, जिन्हें कुछ समय बाद बढ़ाया जाएगा। यह देश में जर्मन कारमेकर का एंट्री-लेवल मॉडल है, जिसे सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया गया था।
डिजाइन हाइलाइट्स: Mercedes A-Class के डिजाइन की बात करें तो इसमें वाइड हेक्सागोनल ग्रिल, एल-आकार के एलईडी सिगन्न्रचर बैक-स्वेप्ट हेडलैम्प्स, ए-आकार की एलईडी स्प्लिट टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके अलावा फ्रंट बम्पर, बी-पिलर, रियर बम्पर में कार्बन फाइबर ट्रिम्स जोड़े गए हैं। वहीं पेट्रोल वेरिएंट 405-लीटर के बूट स्पेस के साथ और डीजल वैरिएंट 395-लीटर के बूट स्पेस के साथ मौजूद है। Mercedes A-Class का एएमजी(AMG) मॉडल नियमित ए-क्लास से थोड़ा अलग दिखता है। इसमें एक अलग रेडिएटर ग्रिल, एक नया बम्पर, अलग-अलग एयर इंटेक, रिडिजाइन किया गया रियर बम्पर, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स और एक रियर डिफ्यूज़र शामिल है।
तीन इंजन का मिला विकल्प: मर्सिडीज-बेंज ए-क्लास लिमोसिन ए 200 एक 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 161 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन सात-स्पीड ड्यूल-क्लच (DCT) ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। वहीं ए 200 डी में 147 बीएचपी और 320 एनएम अधिकतम टॉर्क देने के लिए 2.0-लीटर डीजल इंजन का उपयोग किया गया है। यह इंजन आठ-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा टॉप-ऑफ-द-लाइन मर्सिडीज-एएमजी ए 35 में एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो अधिकतम 302 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम के टॉर्क को जेनरेट करता है। मर्सिडीज-बेंज इस कार के साथ स्टैंडर्ड तौर पर इंजन और ट्रांसमिशन पर आठ साल की वारंटी उपलब्ध करा रही है।
किफायती होने के बावजूद फीचर्स की भरमार: फीचर्स की बात करें तो यह कंपनी के पोर्टफोलियो में एक एंट्री-लेवल मॉडल होने के बावजूद फीचर्स लाडेड है। इसमें 12.3-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12.3-इंच टचस्क्रीन के साथ MBUX सिस्टम, कनेक्टेड-कार फीचर्स की एक रेंज, मर्सिडीज मी कनेक्टिविटी सूट, मेमोरी फंक्शन, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट दी गई हैं। इसके साथ ही 5 USB C- चार्जिंग पॉइंट, डैशकैम, इलेक्ट्रिक सनरूफ और टू-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के साथ Google Home और Alexa का भी विकल्प दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।