Move to Jagran APP

Mercedes-AMG GT 63 S E Performance भारत में लॉन्च, कीमत 3.3 करोड़; जानिए विशेषताएं

Mercedes-AMG GT 63 S E Performance को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे 3.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। GT 63 S E Performance में पहली बार प्योर ईवी मोड ऑफर किया गया है।(फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Tue, 11 Apr 2023 02:03 PM (IST)Updated: Tue, 11 Apr 2023 02:03 PM (IST)
Mercedes-AMG GT 63 S E Performance भारत में लॉन्च, कीमत 3.3 करोड़; जानिए विशेषताएं
Mercedes AMG GT 63 S E Performance launched in India

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। प्रीमियम कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India ने भारत में अपनी 4-डोर कूपे कार AMG GT 63 S E को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि GT 63 S E Performance मर्सडीज की अब तक की सबसे शक्तिशाली कार है। इस 4-डोर कूपे में Mercedes ने नए बंपर, अलॉय व्हील, नया एक्जॉस्ट सिस्टम और चार्जिंग पोर्ट सहित हल्का-फुल्का डिजाइन संशोधन किया है। कैसी है Mercedes-AMG GT 63 S E Performance, आइए आपको बताते हैं।

loksabha election banner

ये फीचर्स बनाएंगे खास

कंपनी ने GT 63 S E Performance में पहली बार प्योर ईवी मोड ऑफर किया है। इसकी मदद से आप कार को 13 किमी तक अकेले इलेक्ट्रिक पावर पर ड्राइव कर सकेंगे। ये कार एफ1 लर्निंग की टेक्नॉलाॉजी से काफी प्रेरित लगती है। Mercedes ने इसमें 6 kWh क्षमता वाली अल्ट्रा-लाइट लिथियम-आयन बैटरी दी है। ये मर्सिडीज-एएमजी फॉर्मूला 1 टीम द्वारा उपयोग की जाने वाली तकनीकों से प्रेरित है। साथ ही कार में एएमजी डायनामिक सेलेक्ट ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं।

आपको GT 63 S E Performance में 4 अलग-अलग रिकवरी मोड भी देखने को मिलेंगे। इन मोड्स को स्टीयरिंग व्हील के दाहिने हाथ के स्टॉक पर दिया गया है। चार दरवाजों वाली इस कूपे में साउंड बढ़ाने, सेंटर कंसोल या स्टीयरिंग व्हील के जरिए इसे कम करने के लिए टॉगल भी दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि नई Mercedes-AMG GT 63 S E Performance खरीदने वाले ग्राहकों को सात बार के एफ1 विश्व चैंपियन रहे लुईस हैमिल्टन द्वारा चाबी सौंपी जाएगी।

इंटीरियर

Mercedes ने अपनी इस 4-डोर परफॉरमेंस कूप के केबिन में स्पोर्ट्स सीट्स, कार्बन फाइबर और अल्केन्टारा इंसर्ट्स के साथ एएमजी ट्रीटमेंट दिया है। साथ ही इसमें आपको AMG की बैजिंग भी देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसमें शॉर्टकट डायल के साथ AMG मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील ऑफर किया है। अन्य फीचर्स की बात करें तो Mercedes-AMG GT 63 S E Performance में 12.4 इंच की दो स्क्रीन हैं जिनमें से एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरी इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है। इसमें नवीनतम MBUX इंटरफेस दिया गया है।

इंजन

Mercedes-AMG GT 63 S E Performance 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस है। साथ ही इसमें एक अतिरिक्त 150 kW (201 bhp) का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। इसके V8 इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का संयुक्त आउटपुट 831 बीएचपी और 1,470 एनएम का पीक टॉर्क है। ये परफॉरमेंस कार 316 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकती है। अगर 0 टू 100 की बात करें तो AMG GT 63 S E केवल 2.9 सेकंड में ही 0 से 100 KMPH की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.