Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Fronx 7.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए सभी वेरिएंट की प्राइस, फीचर और खासियत

    Maruti Suzuki Fronx को 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट को खरीदने के लिए 13.13 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत चुकानी पड़ेगी। आइए Maruti Suzuki Fronx के सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में जान लेते हैं। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 24 Apr 2023 02:11 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti Suzuki Fronx launched in India at 7.46 lakh rupees

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार निर्माता मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी प्रतीक्षित एसयूवी कार Maruti Suzuki Fronx को 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि बलेनो हैचबैक पर आधारित Fronx एक कूपे एसयूवी है। कंपनी ने जनवरी में ही इसके लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। ये कार भारत के सभी नेक्सा शोरूम से खरीदी जा सकेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप इसे 11 हजार रुपये देकर बुक कर सकते हैं। आइए Maruti Suzuki Fronx के सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में जान लेते हैं। साथ ही इसके डिजाइन, इंटीरियर और फीचर पर भी नजर डालेंगे।

    Maruti Suzuki Fronx की कीमत

    कंपनी ने इसे 7.46 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट को खरीदने के लिए 13.13 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत चुकानी पड़ेगी। कंपनी ने इसे सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जीटा और अल्फा जैसे पांच वेरिएंट्स में पेश किया है।

    कलर ऑप्शन की बात करें तो Maruti Suzuki Fronx आर्कटिक व्हाइट, ग्रैंडर ग्रे, अर्थन ब्राउन, स्प्लेंडिड सिल्वर, ऑपुलेंट रेड, अर्थन ब्राउन ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ, ऑपुलेंट रेड ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ और स्प्लेंडिड सिल्वर ब्लूश ब्लैक रूफ के साथ उपलब्ध है। सभी वेरिएंट्स की कीमतें कुछ इस प्रकार हैं-

    इंजन

    Maruti Suzuki Fronx दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। कंपनी ने इस कार को एक 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन दिया है। ये इंजन 89bhp की शक्ति और 113Nm का टार्क प्रदान करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और AMT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।

    वहीं दूसरी ओर ये 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है। ये इंजन 99bhp की शक्ति और 147Nm का टार्क विकसित करने के लिए ट्यून किया गया है। इंजन के ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल यूनिट और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल है।

    डिजाइन और फीचर्स

    Maruti Suzuki Fronx की डिजाइन की बात करें तो इसमें ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, एलईडी टेल लाइट्स, कंट्रास्ट-कलर्ड फॉक्स स्किड प्लेट्स, सिल्वर रूफ रेल्स जैसी चीजों ऑफर की गई हैं। वहीं इसमें एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, HUD, 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, UV कट ग्लास, रियर एसी वेंट और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स ऑफर किए गए हैं।