Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2022 Maruti Baleno launch : नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई मारुति बलेनो; हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज को देगी कड़ी टक्कर

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Thu, 24 Feb 2022 07:07 AM (IST)

    मारुति की लोकप्रिय कार मारुति सुजुकी बलेनो को आज लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार के अंदर आपको कई अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं इसकी कीमत और खासियतों के बारे में..

    Hero Image
    नए अपडेट्स के साथ लॉन्च हुई मारुति बलेनो, हुंडई i20, टाटा अल्ट्रोज को देगी कड़ी टक्कर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Baleno launch Today: मारुति सुजुकी ने आज यानी 23 फरवरी को भारतीय बाजार में अपनी नई अपडेटेड 2022 Maruti SuzuKi Baleno लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरूआती कीमत 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)  से शुरू है। देश में नई बलेनो की प्री-लॉन्च बुकिंग भी 11,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई है। आइये जानते हैं इस गाड़ी की डिजाइन से लेकर इंजन तक की सारी डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेरिएंट के अनुसार कीमत (Maruti suzuki Baleno Price)

    मारुति बलेनो सिग्मा वेरिएंट- 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    मारुति बलेनो डेल्टा वेरिएंट - 7.19 - 7.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    मारुति बलेनो जेटा वेरिएंट - 8.08 - 8.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    मारुति बलेनो अल्फा वेरिएंट- 8.99 - 9.49  लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

    एक्सटीरियर (Maruti Suzuki Exterior)

    मारुति सुजुकी फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात करें तो, बलेनो फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में कई नए अपडेट दिए गए हैं, जिसमें न्यू ग्रिल, रिवर्क्ड हुड, एलईडी हेडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और एलईडी फॉग लाइट शामिल है। इसके अलावा, कार में क्रोम इंसर्ट के साथ एक नया फ्रंट बंपर और एक चौड़ा एयर डैम भी दिया गया है, वहीं साइड में, शार्प दिखने वाले 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे, जबकि रियर प्रोफाइल में नई टू-पीस एलईडी टेल लाइट्स, बूटलिड पर क्रोम स्ट्रिप, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर मिलेगा।

    खासियत 

    मारुति सुजुकी बलेनो 40+ सुविधाओं के साथ मारुति कनेक्ट नामक कनेक्टिविटी सूट प्राप्त करने वाला ब्रांड की पहली गाड़ी बन गई है। साथ ही, मारुति सुजुकी बलेनो को आसानी से पार्किंग के लिए इसमें 360-व्यू कैमरा मिलेगा।

    इंटीरियर (Maruti Suzuki Interior)

    नई 2022 मारुति बलेनो की इंटीरियर की बात करें तो, यह अंदर से पूरी तरह से अपडेटेड मॉडल होगी। केबिन के अंदर एक हेड-अप डिस्प्ले (HUD) देखने की उम्मीद है, जो कार के केबिन के अंदर होने वाले बदलावों में से एक होगा। इसके अलावा, इसमें ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक नया नौ इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। कार के अंदर अन्य प्रमुख अपडेट में पुन: डिज़ाइन किए गए एसी वेंट ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक Arkayms म्यूजिक सिस्टम, छह एयरबैग और रियर एसी वेंट शामिल होंगे।

    सेफ्टी फीचर्स (Baleno Safety Features)

    2022 मारुति सुजुकी बलेनो को कई सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा, जहां न्यू जेनरेशन मॉडल छह एयरबैग, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट सुविधाओं से लैस होगा

    इंजन (Maruti suzuki Baleno Engine)

    इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर , फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो, इसके इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स से लैस है। इसमें ईंधन बचाने के लिए स्टार्ट-स्टॉप बटन भी दिया गया, जिसे राइडर्स ट्रैफिक जैसी जगहों पर यूज कर सकते हैं।

    मुकाबला (Maruti Baleno Rivals)

    नई अपडेटेड बलेनो का भारतीय मार्केट में सीधा और कड़ा मुकाबला Hyundai i20, Tata Motors Altroz ​​और Volkwagen Polo शामिल हैं।