Move to Jagran APP

Maruti Baleno और XL6 का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सभी डिटेल

न्यू एज बलेनो में 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले प्रो टच- ऑन-बोर्ड वॉयस असिस्टेंस के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सीएनजी स्पेसिफिक के साथ मिड डिस्प्ले जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।

By Atul YadavEdited By: Published: Mon, 31 Oct 2022 04:30 PM (IST)Updated: Mon, 31 Oct 2022 04:30 PM (IST)
Maruti Baleno और XL6 का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च, जानिए कीमत से लेकर फीचर्स तक सभी डिटेल
मारुति बलेनो और एक्सएल6 की का सीएनजी वर्जन लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी इंडिया (MSIL) ने आज इंडियन मार्केट में अपनी प्रसिद्ध कार मारुति बलेनो और एक्सएल6 को सीएनजी अवतार में पेश किया है। जैसा कि कयास लगाया गया था कि बलेनो का सीएनजी मॉडल माइलेज के मामले में बेहतरीन साबित होगी। इस गाड़ी के लॉन्च होने के बाद पूर्व अनुमान सही हुआ। आइये इन दोनों सीएनजी गाड़ियों के कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल्स के बारें जानें

loksabha election banner

New Age Baleno S-CNG

सीएनजी अवतार में पेश की गई बलेनो कार में काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं माइलेज के लिहाज से भी यह गाड़ी आपकी फेवरेट बन सकती है। एडवांस फीचर्स के तौर पर होगा। न्यू एज बलेनो में 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट, 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले प्रो टच- ऑन-बोर्ड वॉयस असिस्टेंस के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, सीएनजी स्पेसिफिक के साथ मिड डिस्प्ले जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा इसके केबिन में स्क्रीन, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, 60:40 रियर स्प्लिट सीटें और भी बहुत कुछ मिलेंगी।

All-New XL6 S-CNG

ऑल-न्यू XL6 S-CNG एक प्रीमियम MPV है। सेगमेंट री-डिफाइनिंग फीचर्स जैसे इन-बिल्ट सुजुकी कनेक्ट के साथ 40+ कनेक्टेड फीचर्स के साथ रिमोट फंक्शनलिटीज, 17.78cm स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट विद एंड्राइड ऑटो और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल, LED DRLs आदि आधुनिक फीचर्स से लैस है। ऑल-न्यू XL6 S-CNG में एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें क्वाड एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल होल्ड के साथ ESP, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस गाड़ी को एक मजबूत HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

माइलेज

बलेनो सीएनजी माइलेज -   30.61 किमी / किग्रा

एक्सएल6 सीएनजी माइलेज -   26.32 किमी / किग्रा

वेरिएंट के अनुसार कीमतें (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

बलेनो S-CNG जेल्टा (एमटी)-    8 लाख 28 हजार 

बलेनो S-CNG जीटा (एमटी)-      9 लाख 21 हजार

एक्सएल6 S-CNG जीटा (एमटी) -  12 लाख 24 हजार

यह भी पढ़ें

नेविगेशन फीचर्स के साथ 2 लाख की रेंज में खरीदें ये मोटरसाइकिलें, अनजान रास्तों पर खोने का डर खत्म

RC ट्रांसफर के दौरान इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर रखें साथ, काम हो जाएगा आसान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.