Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Mahindra Alturas G4 भारत में 29.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें क्या है खास

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Mon, 26 Nov 2018 08:53 AM (IST)

    नई Mahindra Alturas G4 की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 26.95 लाख रुपए है, जो टॉप मॉडल के लिए 29.95 लाख रुपए तक जाती है

    नई Mahindra Alturas G4 भारत में 29.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, जानें क्या है खास

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। नई Mahindra Alturas G4 भारत में लॉन्च हो गई है। महिंद्रा ऑटोमोटिव ने अपनी पहली फुल-साइज़ प्रिमियम SUV को शनिवार को लॉन्च किया। नई Mahindra Alturas G4 की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 26.95 लाख रुपए है, जो टॉप मॉडल के लिए 29.95 लाख रुपए तक जाती है। आपको बता दें कि यह महिंद्रा की अबतक की सबसे महंगी SUV है। इसका लुक काफी शानदार है। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Alturas G4 की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 178 bhp का मैक्सिमम पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें आपको 4-व्हील ड्राइव (4X4) का भी ऑप्शन चुनने को मिलता है।

    Mahindra Alturas G4 का इंजन BS-6 मानकों वाला है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अप्रैल 2020 के बाद BS-4 इंजन वाली वाहनों को रजिस्ट्रेशन और प्रोडक्शन दोनों बंद हो जाएगा। Mahindra Alturas G4 पेट्रोल वेरिएंट और मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध नहीं है। हालांकि, बाद में कंपनी इन वेरिएंट्स की कार पेश कर सकती है।

    बात करें इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम की तो नई Mahindra Alturas G4 में 8-इंच का टचस्क्रीन दिया गया है। इसके अलावा यह कार एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करती है, जिससे यूजर्स अपने फोन को कार से कनेक्ट कर सकते हैं।

    दूसरे इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई Mahindra Alturas G4 में पावर अड्जस्टेबल ड्राइविंग सीट, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक्स के साथ 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    सेफ्टी के लिए नई Mahindra Alturas G4 में 9 एयरबैग्स दिए हैं जो कार के टॉप वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इसके इसमें ABS, EBD और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    भारत में नई Mahindra Alturas G4 SUV का मुकाबला Toyota Fortuner, Ford Endeavour, Isuzu Mu-X और Skoda Kodiaq जैसी कारों से है।