Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM 250 Duke नए TFT डिस्प्ले के साथ हुई लॉन्च, टाइप-C चार्जिंग पोर्ट समेत मिले कई फीचर्स

    KTM 250 Duke Launched KTM को नया अपडेट मिला है। इसमें नया TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें LED DRL और 5-इंच TFT स्क्रीन दी गई है। इस अपडेट के बाद भी इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी हुई है। इसकी अब एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये हो गई है। इसमें लैप टाइमर नए स्विच और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिले हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 09 Oct 2024 05:45 PM (IST)
    Hero Image
    नए TFT डिस्प्ले के साथ आई KTM 250 Duke।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। KTM ने अपनी 250 Duke को नए TFT डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसमें LED DRL और 5-इंच TFT स्क्रीन दी गई है। जिसे पहले 390 Duke में देखा जा चुका है। इस बाइक को साल 2024 के शुरुआत में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि KTM Duke 250 में नया TFT डिस्प्ले मिलने के बाद कौन से नए फीचर्स मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM 250 Duke: क्या मिला नया

    • नया TFT डिस्प्ले मिलने के बाद अपडेटेड 250 Duke में 390 Duke की तीसरी जनरेशन से 5 इंच की TFT स्क्रीन और LED DRLs लिया गया है। इसे 250 Duke में लगने के बाद स्विचेबल रियर ABS, लैप टाइमर, नए स्विच और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिले है। इतना ही नई नई TFT स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल और SMS अलर्ट भी दिया गया है।
    • इसमें नए डैश के साथ जाने के लिए चार-तरफ़ा मेनू स्विच दिया गया है। राइड असिस्ट के मामले में चीजें नहीं बदली गई हैं। वहीं, जो यह पहले ब्लैक एंड व्हाइट LCD डिस्प्ले के रूप में आती थी उसे KTM ने अब इसे ठीक कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- नए फीचर्स और रंग के साथ लॉन्‍च हुआ Yamaha Ray ZR Street Rally स्‍कूटर, कीमत 98 हजार रुपये से शुरू

    KTM 250 Duke: इंजन

    इसके इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 250cc लिक्विड-कूल्ड, SOHC इंजन लगाया गया है, 31hp और 25Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें नई जनरेशन का ट्रेलिस फ्रेम और कास्ट एल्युमीनियम सबफ्रेम दिया गया है, जो लेटेस्ट 390 में देखने के लिए मिला था। बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक दी गई है।

    KTM 250 Duke: कीमत

    इसमें नया TFT डिस्प्ले लगने के बाद भी इसकी कीमत में कुछ हजार रूपये की बढ़ोतरी हुई है। 250 Duke की अब एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये हो गई है।

    यह भी पढ़ें- BMW F 900 GS और F 900 GS Adventure भारत में लॉन्च; LED लाइटिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स लैस