Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM 250 Duke BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.09 लाख रुपये

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 05 Aug 2020 02:25 PM (IST)

    2020 KTM 250 Duke भारत में लॉन्च हो चुकी है और कंपनी ने इसकी कीमत 2.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।

    KTM 250 Duke BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2.09 लाख रुपये

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2020 KTM 250 Duke भारत में लॉन्च हो चुकी है और कंपनी ने इसकी कीमत 2.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है। 2020 KTM 250 Duke में कंपनी ने नई LED हेडलाइट के साथ नया डेटाइम रनिंग लाइट्स दी है, जो कि KTM 390 Duke जैसी दिखती हैं और KTM 1290 Super Duke से प्रेरित है। मोटरसाइकिल में एक डुअल-चैलन सुपरमोटो ABS मोड के साथ दो नए कलर - डार्क Dark Galvano और Silver Metallic दिए हैं। Supermoto ABS मोड के जरिए रियर व्हील में ABS बंद कर सकते हैं और यह सिर्फ फ्रंट व्हील पर काम करेगा, जो कि सिर्फ एक बटन के जरिए होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Auto लिमिटेड के प्रेसिडेंट (प्रोबाइकिंग), Sumeet Narang ने इस उपलब्धि पर कहा, "KTM 250 Duke प्रीमियम स्पोर्ट मोटरसाइकिल सेगमेंट में उत्साही लोगों के लिए एक स्टैंडआउट क्वार्टर लीटर मोटरसाइकिल है। इस वाहन में KTM की अद्वितीय रेसिंग विरासत की प्रेरणा देखने को मिलती है और हाई-टेक रेस के जरिए इंजन और कम्पोनेंट्स देखने को मिलते हैं। एक क्वार्टर लीटर KTM के रूप में यह बाइकिंग परफॉर्मेंस और शहरी व्यावहारिकता में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। KTM 250 Duke पर ये अपग्रेड कोर बाइकिंग के शौकीनों के बीच अपनी अपील को और बढ़ाएंगे।"

    KTM डीलर्स ने इस मोटसाइकिल की 5,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। 250 Duke में कंपनी ने BS6 मानकों से लैस 248.8 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 9,000 rpm पर 29.6 bhp की पावर और 7,500 rpm पर 24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। भारतीय बाजार में इसका कड़ा मुकाबला Suzuki Gixxer 250 और इसी की बहन Husqvarna 250 ट्विन्स से होगा। 

    comedy show banner