Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carens Clavis EV भारत में लॉन्च: कीमत 17.99 लाख से शुरू, मिलेगी 490km तक की रेंज

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 01:39 PM (IST)

    Kia Carens Clavis EV Launched in India किआ ने भारत में अपनी पहली मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन Kia Carens Clavis EV लॉन्च की है जो कैरेंस एमपीवी का इलेक्ट्रिक संस्करण है। यह 42 kWh और 51.4kWh के बैटरी पैक के साथ आती है जो क्रमशः 404 किमी और 490 किमी तक की रेंज देती है। इसमें 171hp की पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर है।

    Hero Image
    भारत में किआ कैरेंस क्लाविस ईवी लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। किआ ने भारतीय बाजार में अपनी पहली मेड-इन-इंडिया मास-मार्केट इलेक्ट्रिक वाहन Kia Carens Clavis EV को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की पॉपुलर Carens Clavis MPV का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसे कई प्रीमियम फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं कि किआ कैरेंस क्लाविस ईवी को किन फीचर्स, रेंज और कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी पैक और रेंज

    Kia Carens Clavis EV को दो बैटरी पैक 42 kWh और 51.4kWh के साथ लेकर आया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका 42kWh बैटरी पैक 404 किलोमीटर तक की रेंज और 51.4kWh बैटरी 490 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी। इसमें फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 171hp की पावर और 255Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Kia का दावा है कि यह 8.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 4-लेवल रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव सेलेक्टर भी दिया गया है। यह 100kW DC चार्जर से केवल 39 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

    Kia Carens Clavis EV

    एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन

    • Kia Carens Clavis EV का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन काफी हद तक इसके पेट्रोल/डीजल वर्जन के जैसा ही है, लेकिन इसे इलेक्ट्रिक दिखाने के लिए हल्के बदलाव किए गए हैं। इसके बंपर को थोड़ा नया रूप दिया गया है, इसमें चार्जिंग पोर्ट लगाया गया है। इसमें LED DRLs को जोड़ने वाली पतली पट्टी अब रोशनी देने का काम करेगी। इसमें ICE-क्यूब्ड LED फॉग लैंप्स और निचले बंपर पर एक नई सिल्वर ट्रिम भी दिया गया है। इसमें नए एयरो-ऑप्टिमाइज्ड अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इसके रियर लुक में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसे 6 कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो Glacier White Pearl, Gravity Gray, Aurora Black Pearl, Pewter Olive, Imperial Blue और Ivory Silver Matte है।

    Kia Carens Clavis EV

    • Kia Carens Clavis EV का इंटीरियर भी पेट्रोल/डीजल वर्जन के जैसा ही है। इसमें बस सेंटर कंसोल नया फ्लोटिंग डिजाइन दिया गया है, जिससे अतिरिक्त स्टोरेज स्पेस मिलती है। अपहोल्स्ट्री के लिए अलग-अलग कलर का इस्तेमाल किया गया है।

    Kia Carens Clavis EV के फीचर्स

    इसमें ट्विन 12.3-इंच स्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, HVAC और मीडिया कंट्रोल के लिए एक स्विच करने योग्य टच-सेंसिटिव पैनल, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर्ड ड्राइवर की सीट, दूसरी-पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल और बॉस-मोड फीचर दिया गया है। इसके अलावा, 64 रंगों वाली एम्बिएंट लाइटिंग, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल, प्रीमियम जबारा कवर, रिट्रेक्टेबल कप होल्डर, खुला स्टोरेज, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    Kia Carens Clavis EV

    Kia Carens Clavis EV के सेफ्टी फीचर्स

    Carens Clavis EV में 18 हाई-सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), रियर पार्किंग सेंसर्स, ISOFIX, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और रोलओवर सेंसर्स जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ADAS लेवल 2 के 20 से ज्यादा फीचर्स को भी दिया गया है, जिसमें स्मार्ट क्रूज कंट्रोल (स्टॉप एंड गो के साथ), लेन कीपिंग असिस्ट, फ्रंट कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर इन क्लस्टर, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक शामिल है।

    Kia Carens Clavis EV

    Kia Carens Clavis EV की कीमत

    भारतीय बाजार में Kia Carens Clavis EV को चार वेरिएंट HTK Plus, HTX, ER HTX और ER HTX Plus में लॉन्च किया गया है। Kia Carens Clavis EV को भारत में 17.99 लाख रुपये से लेकर 24.38 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

    बैटरी पैक वेरिएंट कीमत (INR) - एक्स-शोरूम
    42kWh Carens Clavis EV HTK Plus (7-सीटर) 17,99,000 रुपये
    42kWh Carens Clavis EV HTX (7-सीटर) 20,49,000 रुपये
    51.4kWh Carens Clavis EV ER HTX (7-सीटर) 22,49,000 रुपये
    51.4kWh Carens Clavis EV ER HTX Plus (7-सीटर) 24,49,000 रुपये

    Kia Carens Clavis EV भारतीय बाजार में BYD eMax 7 को टक्कर देगी।

    यह भी पढ़ें- Tesla Model Y भारत में लॉन्च: सिर्फ 15 मिनट में होगी चार्ज, 622KM तक की रेंज, जानें हर वेरिएंट की कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner