Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Ninja 650 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 6.24 लाख रुपये

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 12 May 2020 01:33 PM (IST)

    Kawasaki Ninja 650 BS6 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है।

    Kawasaki Ninja 650 BS6 भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 6.24 लाख रुपये

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 Kawasaki Ninja 650 BS6 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसकी कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। इस मोटरसाइकिल को स्थानीय रूप से बनाया जाएगा और यह BS4 मॉडल के मुकाबले 35,000 रुपये ज्यादा महंगी है। BS6 Ninja 650 में काफी सारे अपडेट्स के अलावा BS6 इंजन भी शामिल किया गया है। इसका फ्रंट एंड समान Versys 1000 और Ninja 400 जैसा है। इसका डिजाइन काफी आक्रामक बनाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें LED यूनिट्स के साथ ट्विन हेडलैंप्स और नया वाइजर दिया है, जो कि फेयरिंग के साथ फ्लश पर बैठता है। इसकी पीछे की सीट अब ज्यादा चौड़ी और आरामदायक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे फीचर्स के बारे में बात करें तो नई Kawasaki Ninja 650 BS6 में 4.3 इंच इंस्ट्रूमेंट कॉन्सोल दिया जाएगा जो कि फुल TFT के साथ आएगा और इसमें Kawasaki Rideology कनेक्टिविटी एप के साथ नए डनलप स्पोर्टमैक्स रोडस्पोर्ट 2 टायर्स दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में 649 cc पैरेलेल-ट्विन इंजन दिया गया है जो कि लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आता है और यह 8,000 rpm पर 67.3 bhp की पावर और 6,700 rpm पर 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें बदलाव सिर्फ इसके इंजन सेटअप में किया है और इसमें नया एयरबॉक्स और एक अडडेटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है जो कि BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप है।

    मोटरसाइकिल का वजन 196 kg है और ग्राउंड क्लियरेंस समान 130 mm दिया गया है। मोटरसाइकिल के फ्रंट में 300 mm डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ 41 mm टेलिस्कॉपिक फॉर्क्स दिया गया है। रियर में एक सिंगल 220 mm डिस्क के साथ एक मोनोशॉक दिया गया है। नई Ninja 650 में दो कलर विकल्प - लाइन ग्रीन इबॉनी और पर्ल फ्लैट स्टारडस्ट व्हाइट दिया गया है। भारत में आने वाली BS6 Ninja 650 का मुकाबला Honda CBR650R से होगा।