नई Kawasaki Ninja 500 भारत में हुई लॉन्च, नया पेंट स्कीम समेत मिले एडवांस फीचर्स
Kawasaki Ninja 500 Launch भारतीय बाजार में नई कावासाकी निंजा 500 को लॉन्च कर दिया गया है। इसे भारत में नए पेंट स्कीम के साथ लेकर आया गया है। इसमें किसी तरह का मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये रखी गई है जो पिछली से 5000 रुपये ज्यादा है। आइए जानते हैं कि नई Kawasaki Ninja 500 में क्या नया मिला है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki Ninja 500 हमेशा से इस सेगमेंट में सबसे महंगी मोटरसाइकिलों में से एक रही है। 2025 मॉडल के साथ अब इसकी कीमत 5000 रुपये ज्यादा हो गई है। इसके 2025 कावासाकी निंजा 500 मॉडल को 5.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। मोटरसाइकिल को नए पेंट स्कीम के साथ लेकर आया गया है। इसके मैकेनिकल में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
डिजाइन
डिजाइन के मामले में नई Kawasaki Ninja 500 बाकी कावासाकी मोटरसाइकिल से कुछ अलग दिखाई देती है। यह एक स्पोशल सुपर-स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की तरह दिखाई देती है। इसमें पूरी तरह से नए एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट दिए गए हैं, लेकिन इसमें हैलोजन इंडिकेटर का इस्तेमाल किया गया है।
इंजन
Kawasaki Ninja 500 में 451cc लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 45 PS की पावर और 42.6 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन एक सहज और रैखिक पावर डिलीवरी देता है। यह बंद हो चुके निंजा 400 जितना ही पावर देती है और करीब 5 Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। जिसका सीधा मतलब है कि निंजा 500 बहुत ही आरामदायक स्थिति में चलती है।
सस्पेंशन
Ninja 500 में नॉन-एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन के साथ हाई टेंसिल स्टील फ्रेम दी गई है। मोटरसाइकिल की हैंडलिंग काफी आरामदायक है और यह कोनों में बेहतर तरीके से हैंडल होती है। इसका वजन 171 किलोग्राम है जो 451cc मोटरसाइकिल के लिए बहुत नही है।
एर्गोनॉमिक्स
एर्गोनॉमिक्स के मामले में Kawasaki Ninja 500 स्पोर्टी और आरामदायक राइडिंग पोजीशन के बीच एक बेहतरीन संतुलन देती है। इसमें हाई सेट क्लिप-ऑन और रियर-सेट फ़ुटपेग दी गई है, जो निंजा 500 तो बहुत ही स्पोर्ट्स टूरिंग मोटरसाइकिल बनाते हैं।
फीचर्स
Kawasaki Ninja 500 फीचर्स के मामले में एडवांस सुविधाओं से लैस है। इसमें अपनी कीमत के हिसाब से सबसे बुनियादी मोटरसाइकिलों में से एक है। इसमें केवल स्विप और असिस्ट क्लच, डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें नेविगेशन के बिना रंगीन LCD स्क्रीन दी गई है।
राइवल्स
भारतीय बाजार में Kawasaki Ninja 500 का मुकाबला अप्रिलिया RS 457 से देखने के लिए मिलेगा। यह भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसकी कीमत 4.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।
यह भी पढ़ें- Auto Expo 2025 में BMW S 1000 RR और R 1300 GSA लॉन्च, नए डिजाइन समेत फीचर्स से लैस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।